विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2023

"भूकंप जैसा महसूस हुआ" : ग्रीस में ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में 32 की मौत

गवर्नर ने कहा, "दोनों ट्रेनें बहुत तेज गति से दौड़ रहीं थीं और चालकों को नहीं पता था कि दोनों एक ही ट्रैक पर हैं." लगभग 250 यात्रियों को बसों में थेसालोनिकी के लिए सुरक्षित निकाला गया.

"भूकंप जैसा महसूस हुआ" : ग्रीस में ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में 32 की मौत
ग्रीस में ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में 32 लोगों की मौत.
एथेंस:

ग्रीस में मंगलवार देर रात दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 85 अन्य घायल हो गए. रायटर्स के अनुसार, ग्रीस में दशकों में हुई इस सबसे घातक रेल दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. थिसली क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि थिसालोनिकी के उत्तरी शहर एथेंस से यात्रा कर रही एक इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन मध्य ग्रीस के लारिसा शहर के बाहर एक मालगाड़ी से तेज गति से टकरा गई. इससे कई यात्री डिब्बों में आग लग गई, जिससे कई यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया.

दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर एक-दूसरे की ओर आ गईं
मलबे से सुरक्षित बाहर निकलने वाले 28 वर्षीय यात्री स्टरगियोस मिनेनिस ने कहा, "हमने एक बड़ा धमाका सुना, यह 10 बुरे सपने जैसा था. जब तक हम गिरे नहीं, तब तक हम बग्घी में उलट-पलट रहे थे ... तब घबराहट थी, हर जगह आग थी, जैसे ही हम पलट रहे थे, हम जल रहे थे, आग दाएं और बाएं थी." थिसली के क्षेत्रीय गवर्नर कॉन्स्टेंटिनोस एगोरास्टोस ने एसकेएआई टीवी को बताया कि यात्री ट्रेन की पहली चार बोगियां दुर्घटना में पटरी से उतर गईं, जबकि पहले दो डिब्बे, जिनमें आग लग गई थी, "लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गए." उन्होंने कहा कि दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर एक-दूसरे की ओर आ गईं.

"गाड़ी में अफरा-तफरी मच गई थी"
गवर्नर ने कहा, "दोनों ट्रेनें बहुत तेज गति से दौड़ रहीं थीं और चालकों को नहीं पता था कि दोनों एक ही ट्रैक पर हैं." लगभग 250 यात्रियों को बसों में थेसालोनिकी के लिए सुरक्षित निकाला गया. एक यात्री ने सरकारी प्रसारक ईआरटी को बताया कि वह अपने सूटकेस से ट्रेन की खिड़की तोड़कर भागने में सफल रहा. पास के एक पुल से निकाले गए एक युवक ने एसकेएआई टीवी को बताया, "गाड़ी में अफरा-तफरी मच गई थी, लोग चिल्ला रहे थे."

मंगलवार आधी रात से कुछ देर पहले हादसे की सूचना मिली
एक अन्य यात्री एंजेलोस सियामोरस ने ईआरटी को बताया, "यह एक भूकंप की तरह था.". ब्रॉडकास्टर SKAI ने पटरी से उतरी गाड़ियों, टूटी खिड़कियों और धुएं के घने गुबारों के साथ-साथ सड़क पर बिखरे मलबे के फुटेज दिखाए. बचावकर्मियों को गाड़ियों में टॉर्च लेकर फंसे यात्रियों की तलाश करते देखा गया. स्थानीय मीडिया ने बताया कि लगभग 350 लोग यात्री ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, जो शाम 7.30 बजे (0530 GMT) एथेंस से निकली थी. दमकल विभाग ने कहा कि उसे मंगलवार आधी रात से कुछ देर पहले हादसे की सूचना मिली थी. कार्गो ट्रेन थेसालोनिकी से लारिसा जा रही थी.

यह भी पढ़ें-
सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर आपत्तिजनक तरीके से छूने का आरोप लगाया
हांगकांग की मॉडल की लापता खोपड़ी सूप के एक बर्तन में मिली, फ्रीज में मिले थे शरीर के अंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com