विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2012

विमान दुर्घटना में सूडान के मंत्री सहित 31 की मौत

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सूडान में रविवार को एक हवाई दुर्घटना में 31 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मंत्रिमंडलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य शामिल हैं।
खार्तूम: सूडान में रविवार को एक हवाई दुर्घटना में 31 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मंत्रिमंडलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दक्षिण कोरडोफान राज्य में हुई इस दुर्घटना में सूडान के गाइडेंस एंड रिलीजियस इंडोवमेंट् गाजी अल सादिक की मौत हो गई। यह जानकारी नागरिक उड्डयन प्रवक्ता अब्दुल हफीज अब्दुल रहीम ने दी।

रहीम ने कहा, "दुर्घटना का शिकार हुए विमान ने सुबह 6.00 बजे खार्तूम छोड़ा था। इसमें मंत्रीमंडलीय प्रतिनिधिमंडल के 31 सदस्य सवार थे।"

दक्षिण कोरडोफान राज्य में हाल के दिनों में सुडानी सेना और सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (एसपीएलए) के बीच कई बार झड़पें हुई हैं।

प्रवक्ता ने विमान पर किसी प्रकार के हमले की सम्भावना से इनकार नहीं किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विमान दुर्घटना, Plane Crash, सूडान के मंत्री, Sudan Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com