विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

नेपाल में दर्ज किया गया भूकंप का 300वां झटका

नेपाल में दर्ज किया गया भूकंप का 300वां झटका
अप्रैल में नेपाल में आए भूकंप की फाइल फोटो
काठमांडू: भूकंप प्रभावित नेपाल में शनिवार तड़के हल्का भूकंप का झटका महसूस किया गया और इस तरह इस देश में अब तक चार या उससे अधिक तीव्रता वाले कुल 300 झटके आ चुके हैं।

राष्ट्रीय भूगर्भ केंद्र ने देर रात के बाद 2:33 बजे आए भूकंप के झटके की तीव्रता 4.2 मापी, जिसका केंद्र उत्तरी नेपाल के तिब्बत-सिंधुपालचौक इलाके में था।

देश में 25 अप्रैल को भयावह भूकंप आया था, जिसके बाद से आज तक चार या इससे अधिक की तीव्रता वाले  300 झटके आ चुके हैं।

विनाशकारी भूकंप ने नेपाल में करीब 9000 लोगों की जान ले ली थी और हजारों लोगों को विस्थापित होने पर मजबूर कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नेपाल में भूकंप, नेपाल में भूकंप के झटके, तिब्बत-सिंधुपालचौक इलाका, Nepal, Nepal Earthquake, Nepal Earthquake Aftershocks, Tibbet-Sindhupal Chowk
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com