ढाका:
अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष लेखकों पर हो रहे जानलेवा हमलों की बार-बार हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूरे बांग्लादेश में 37 आतंकवादियों सहित 3,000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 'एक-एक हत्यारे' को गिरफ्तार करने का इरादा जाहिर किया।
गिरफ्तार किए गए आतंकवादी प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य हैं। माना जाता है कि यह संगठन हिंदुओं और ईसाइयों सहित धर्मनिरपेक्ष एवं उदारवादी कार्यकर्ताओं एवं अल्पसंख्यकों पर हमले के लिए जिम्मेदार है।
उप-महानिरीक्षक एकेएम शाहिदुर रहमान ने पत्रकारों को बताया, '37 आतंकवादियों में से 27 जेएमबी से संबंध रखते हैं।' खबरों में कहा गया कि पिछले दो दिनों में 3,000 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें ज्यादातर ठग और अपराधी हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
गिरफ्तार किए गए आतंकवादी प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य हैं। माना जाता है कि यह संगठन हिंदुओं और ईसाइयों सहित धर्मनिरपेक्ष एवं उदारवादी कार्यकर्ताओं एवं अल्पसंख्यकों पर हमले के लिए जिम्मेदार है।
उप-महानिरीक्षक एकेएम शाहिदुर रहमान ने पत्रकारों को बताया, '37 आतंकवादियों में से 27 जेएमबी से संबंध रखते हैं।' खबरों में कहा गया कि पिछले दो दिनों में 3,000 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें ज्यादातर ठग और अपराधी हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं