कैमरुन के उत्तरी क्षेत्र में कैमरुन तथा चाड की संयुक्त सेना ने नाइजीरिया के आतंकवादी संगठन बोको हराम के कम से कम 300 आतंकवादियों को मार गिराया है। सैन्य सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बुधवार को कहा कि कैमरुन के उत्तरी इलाके में स्थित फोटोकोल कस्बे में बोको हराम से लड़ाई के दौरान चाड के 16 सैनिक, जबकि कैमरुन के सात सैनिकों की मौत हो गई। यह इलाका नाइजीरिया की सीमा से लगा है।
सूत्रों के मुताबिक, बोको हराम के आतंकवादियों ने 30 मुसलमानों सहित दर्जनों आम नागरिकों को मार डाला। सूत्रों ने कहा कि हमले के वक्त मुसलमान फोटोकोल की एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे। लगभग सात हजार हथियारबंद आतंकवादियों ने बुधवार सुबह फोटोकोल पर हमला किया। शुरुआत में संयुक्त सेना पीछे हट गई, लेकिन कुछ घंटे बाद उन्होंने एक हमला कर फोटोकोल पर दोबारा नियंत्रण कर लिया।
इलाके के ग्रामीणों के मुताबिक, हिंसा से बचने के लिए कई नागरिक अपना घर छोड़कर भाग निकले। अफ्रीकी संघ ने अपने हालिया सम्मेलन के दौरान बोको हराम से मुकाबले के लिए 7,500 सैनिकों की एक बहुराष्ट्रीय सेना के गठन का फैसला किया है।
इकोनॉमिक कम्युनिटी ऑफ सेंट्रल अफ्रीका स्टेट्स के नेता कैमरुन की राजधानी याओंडे में सेना के गठन के मुद्दे पर चर्चा के लिए 16 फरवरी को एक सम्मेलन करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं