विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2016

उत्तर कोरिया में 3.1 तीव्रता का भूकंप, दक्षिण कोरिया ने परमाणु परीक्षण नहीं होने की बात कही

उत्तर कोरिया में 3.1 तीव्रता का भूकंप, दक्षिण कोरिया ने परमाणु परीक्षण नहीं होने की बात कही
उत्तर कोरिया में 3.1 तीव्रता का भूकंप
सोल: उत्तर कोरिया में आज तड़के 3.1 तीव्रता का मामूली भूकंप आया। दक्षिण कोरिया की सरकारी मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि यह भूकंप किसी परमाणु परीक्षण से संबंधित था।

कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन (केएमए) के अनुसार, भूकंप उत्तर कोरिया के सोंगलिम शहर के निकट सुबह पांच बजकर 17 मिनट पर आया।

इसे किसी परमाणु परीक्षण का नतीजा नहीं माना जा रहा है क्योंकि प्रभावित क्षेत्र उत्तर कोरिया के परीक्षण स्थल पुंगये री से दूर है। केएमए के एक अधिकारी ने एएफपी से कहा, ‘‘ यह प्राकृतिक भूकंप है। मुझे नहीं लगता कि यह एक अन्य परमाणु परीक्षण है। कुछ भी खास नहीं पाया गया है।’’ किसी तरह की क्षति की कोई तत्काल सूचना नहीं मिली है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
South Korea, North Korea, दक्षिण कोरिया, उत्तरी कोरिया, भूकंप, Earthquake
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com