उत्तरी थाईलैंड में एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिर जाने के कारण कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह बस खोन केन से च्यांग राय प्रांत की ओर जा रही थी और फेटाचबन जिले में एक पुल से टकरा पर 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सवाएंग संगथोंग ने कहा, हमारा मानना है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और इस वजह से वह पलट गई। पुलिस ने बताया कि इस बस में 40 लोग सवार थे। मौके से 28 शव बरामद किए गए है।
गंभीर रूप से घायल चार लोगों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया और उसमें एक की अस्पताल में मौत हो गई। पहले खबर दी गई थी कि हादसे में 32 लोग मारे गए हैं।
यह हादसा ऐसे समय पर हुआ है जब नव वर्ष की छुट्टियों के मौके पर हजारों लोगों के यहां आने की उम्मीद रहती है।
थाइलैंड में सड़क दुर्घटनाओं का होना आम बात है। इससे पहले अक्तूबर में, बुजुर्ग बौद्ध श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक पर्यटक बस के खाई में गिर जाने के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना देश के उत्तरपूर्व में हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं