तेगुसिगाल्पा:
होंडुरास की एक जेल में लगी आग में 300 से ज्यादा कैदियों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य झुलस गये हैं।
राष्ट्रीय जेल प्रणाली के प्रमुख डेनिलो आरेलान्डा ने बताया कि आग कामायागुआ कस्बे की एक जेल में मंगलवार की रात लगी।
अधिकारी आग लगने के कारण का पता लगा रहे हैं लेकिन दो बातें सामने आ रही हैं। एक यह कि यह दंगाई कैदियों ने लगाई और दूसरी वजह बिजली का शार्ट सर्किट है। मध्य अमेरिकी देश की राजधानी तेगुसिगाल्पा से 140 किलोमीटर उत्तर में स्थित जेल में कम से कम 800 कैदी थे।
सरकार के प्रवक्ता हेक्टर इवान मेजिया ने आशंका जतायी है कि आग लगने के दौरान कई कैदी भाग निकले हैं।
कामायागुआ से रेडियो ग्लोबो स्टेशन से मिली खबरों में कहा गया है कि कोठरियों में फंस गये दर्जनों कैदी इस कदर झुलस गये हैं कि उनकी शिनाख्त मुश्किल है। उसके अनुसार मरने वालों की संख्या 200 को पार कर गयी है लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार आग से जेल तबाह हो गयी है।
राष्ट्रीय जेल प्रणाली के प्रमुख डेनिलो आरेलान्डा ने बताया कि आग कामायागुआ कस्बे की एक जेल में मंगलवार की रात लगी।
अधिकारी आग लगने के कारण का पता लगा रहे हैं लेकिन दो बातें सामने आ रही हैं। एक यह कि यह दंगाई कैदियों ने लगाई और दूसरी वजह बिजली का शार्ट सर्किट है। मध्य अमेरिकी देश की राजधानी तेगुसिगाल्पा से 140 किलोमीटर उत्तर में स्थित जेल में कम से कम 800 कैदी थे।
सरकार के प्रवक्ता हेक्टर इवान मेजिया ने आशंका जतायी है कि आग लगने के दौरान कई कैदी भाग निकले हैं।
कामायागुआ से रेडियो ग्लोबो स्टेशन से मिली खबरों में कहा गया है कि कोठरियों में फंस गये दर्जनों कैदी इस कदर झुलस गये हैं कि उनकी शिनाख्त मुश्किल है। उसके अनुसार मरने वालों की संख्या 200 को पार कर गयी है लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार आग से जेल तबाह हो गयी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं