विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2013

अफगानिस्तान में 27 आतंकवादी ढेर

काबुल: अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में चलाए गए अभियान के दौरान 27 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह जानकारी आंतरिक मंत्रालय ने बुधवार को दी।

मंत्रालय द्वारा जारी वक्तव्य के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में अफगान नेशनल पुलिस (एएनपी), सेना, नेशनल सिक्युरिटी डायरेक्टोरेट और नाटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने कई जगहों पर धावा बोला, जिस दौरान 27 तालिबान आतंकवादी मारे गए।

नूरिस्तान, बाघलान, कुंदुज, कंधार, वरदक और हेलमंड प्रांतों में चलाए गए अभियान में 10 आतंकवादी घायल हुए हैं और सात को गिरफ्तार किया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इसके अलावा एएनपी ने फरयाब और पकटिया प्रांतों में पांच देसी बम भी निष्क्रिय किए हैं।  तालिबान की तरफ से हालांकि, अभी कोई बयान नहीं आया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, तालिबान, आतंकियों की मौत, Afghanistan, Taliban