विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

26 साल के डॉ रितेश मलिक : फोर्ब्स लिस्ट में भारतीय चेहरा

26 साल के डॉ रितेश मलिक : फोर्ब्स लिस्ट में भारतीय चेहरा
यह बेहद ख़ास है कि फोर्ब्स 2016 की वेंचर कैपिटल लिस्ट में सिर्फ तीन भारतीयों के नाम हैं और डॉ रितेश मलिक उनमें से एक हैं। डॉ रितेश मलिक, 26 साल के एक मेडिकल ग्रैजुएट हैं। बेशक डॉ रितेश बतौर मेडिकल ग्रैजुएट भी टॉपर रहे लेकिन कुछ कर दिखाने की ललक में आगे की पढ़ाई उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की। यहीं नहीं दुनिया के मशहूर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से भी उन्होंने शिक्षा ली और फिर गोरिल्ला वेंचर्स की नींव रखी। गोरिल्ला वेंचर्स एक ऐसा फंड है जिसने 20 से ज्यादा कंपनियों में निवेश कर रखा है जिनमें से ज्यादातर हार्डवेयर स्पेस की हैं। इसमें फिन भी शामिल है जो एक वियरेबल गैजेट्स और 'सीरीज़ ए वेंचर फंडिंग' को लेकर भारत की पहली हार्डवेयर प्रोडक्ट कंपनी है।   

MAID(माइक्रोवेब एंड्रॉयड इंटिग्रेटड डिवाइस) एक एंड्रॉयड आधारित माइक्रोवेब ओवन और कॉमेट, वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है जो सैन्य इस्तेमाल के स्तर तक सुरक्षित है। 2014 से डॉ मलिक हार्विन एकेडमी के भी सहसंस्थापक है जो मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी है। ऐसे ही थिंकपॉट एक विज्ञापन प्रोडक्शन हाउस है जबकि टेक कंपनी Adstuk,जिसने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट ALIVE APP को टाइम्स ऑफ इंडिया को बेचा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं