विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2013

जमात नेता को फांसी के बाद बांग्लादेश में हिंसा में 25 की मौत

जमात नेता को फांसी के बाद बांग्लादेश में हिंसा में 25 की मौत
बांग्लादेश में हिंसा का नजारा (चित्र सौजन्य : एपी)
ढाका:

बांग्लादेश में कट्टरपंथी राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी के एक वरिष्ठ नेता को फांसी दिए जाने के बाद भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। वर्ष 1971 में मुक्ति संग्राम के दौरान अत्याचार करने की वजह से 'मीरपुर का कसाई' कहलाने वाले अब्दुल कादर मुल्ला को सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसकी पुनरीक्षा याचिका खारिज किए जाने के बाद गुरुवार की रात फांसी दे दी गई।

जमात कार्यकर्ताओं ने रविवार को लालमोनिरहाट जिले में अवामी लीग के एक समर्थक की चाकू मारकर हत्या कर दी। इससे कुछ घंटे पहले यहां झड़प में तीन लोग मारे गए थे। खबरों के अनुसार काफिरबाजार इलाके में जमात कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोगों के घरों पर हमला किया और आग लगा दी। इसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए।

मुल्ला को फांसी दिए जाने के बाद भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या कम से कम 25 हो गई। शहीदों की याद में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए हसीना ने शनिवार को अपनी कट्टर विरोधी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया पर आरोप लगाया कि वे मानवता के खिलाफ अपराध करने वालों को बचाने के लिए जमात का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने कहा, हमने बहुत धैर्य दिखाया, लेकिन अब हम और बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश के लोग जानते हैं कि इन अत्याचारों का जवाब कैसे देना है, हम (सरकार) भी यह जानते हैं कि इन्हें कैसे जवाब देना है और कैसे काबू में करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश में हिंसा, जमात नेता को फांसी, मीरपुर का कसाई, अब्दुल कादर मुल्ला, Bangladesh, Bangladesh Violence, Jamaat Leader Hanged, Abdul Quader Mollah