विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2012

पश्चिमोत्तर पाक में विस्फोट से 25 मरे, 60 घायल

इस्लामाबाद:
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अशांत खैबर कबायली इलाके के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में शक्तिशाली विस्फोट होने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और करीब  60 अन्य लोग घायल हो गए। यह विस्फोट खबर एजेंसी के लांडी कोटल शहर के एक बाजार में हुआ।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 57 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है।

गंभीर रूप से घायल लोगों को खबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बम एक पिक-अप ट्रक में रखा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blast, Northwest Pakistan, पश्चिमोत्तर पाक, विस्फोट