विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

बेशकीमती भारतीय गुलाबी हीरा फिलीपीन्स में होगा नीलाम, 50 लाख डॉलर हो सकती है कीमत

बेशकीमती भारतीय गुलाबी हीरा फिलीपीन्स में होगा नीलाम, 50 लाख डॉलर हो सकती है कीमत
फिलीपीन्स सरकार ने पूर्व प्रथम महिला इमेल्डा मार्कोस से लिए आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई है...
फिलीपीन्स सरकार के लिए राजस्व जुटाने के वास्ते नीलामी के लिए रखे गए पूर्व प्रथम महिला इमेल्डा मार्कोस के आभूषणों में 25 कैरेट का एक गुलाबी भारतीय हीरा भी शामिल है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्टों में दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस गुलाबी बेशकीमती हीरे को संभवत: 18वीं सदी में तराशा गया था और इसकी कीमत 50 लाख अमेरिकी डॉलर तक हो सकती है। यह हीरा तेलंगाना के गोलकोंडा क्षेत्र का है, जिसे प्रमुख हीरा खानों के लिए जाना जाता है, और दुनियाभर में ख्यातिप्राप्त कोहिनूर हीरा भी यहीं से निकला था।

'मनीला बुलेटिन' में कहा गया है कि ब्यूरो ऑफ कस्टम्स (बीओसी) और अच्छी सरकार के लिए गठित अध्यक्षीय आयोग इमेल्डा के आभूषणों के आकलन और नीलामी पर काम कर रहा है। इमेल्डा मार्कोस वर्तमान में कांग्रेस की सदस्य हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुलाबी हीरा, फिलीपीन्स, हीरे की नीलामी, Pink Diamond, Philippines
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com