विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2013

सिंगापुर में हिंसा के बाद 24 भारतीय गिरफ्तार

सिंगापुर में हिंसा के बाद 24 भारतीय गिरफ्तार
सिंगापुर:

सिंगापुर में हिंसा के मामले में 24 भारतीयों सहित 27 दक्षिण एशियाई कामगारों को गिरफ्तार किया गया है। यहां के प्रधानमंत्री ने हिंसा की जांच का आदेश दिया है।

भारतीय नागरिकों के अलावा बांग्लादेश के दो और सिंगापुर में स्थायी तौर पर रहने वाले एक व्यक्ति को रविवार रात भड़की हिंसा के बाद गिरफ्तार किया गया। सड़क हादसे में एक भारतीय कामगार के मारे जाने के बाद हिंसा भड़की थी।

पुलिस के अनुसार हिंसा में कम से कम 18 लोग घायल हो गए। घायलों में 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं। करीब 400 लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था और 16 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हिंसा की शुरुआत उस वक्त हुई, जब रविवार रात भारतीय कामगार शतिवेल कुआरवेलू की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा रेस कोर्स रोड और हैम्पशरायर रोड के जंक्शन पर हुआ। इस इलाके को 'लिटिल इंडिया' के नाम से जाना जाता है।

भारतीय उच्चायोग ने कहा कि उसने सभी संबंधित पक्षों से शांत रहने की अपील की है। आयोग ने एक बयान में कहा, हमारा मानना है कि स्थिति नियंत्रण में है और सिंगापुर की सरकार ने भी समाज के सभी तबकों से शांति अपील की है। हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष शांति कायम रखेंगे।

सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त विजय ठाकुर सिंह ने कहा कि घटना के तथ्यों की जांच के लिए उच्चायोग सिंगापुर की सरकार के लगातार संपर्क में है। सिंह ने कहा कि भारतीय उच्चायोग कुमारवेलू के रिश्तेदारों को सूचित कर देगा। हादसे में मारा गया यह व्यक्ति तमिलनाडु का रहने वाला था। वह यहां 'हेंग हूप सून' नामक कंपनी के साथ काम करता था।

मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि हादसे में कुमारवेलू का शरीर कुचल गया था, लेकिन समाचार पत्र 'स्ट्रेट टाइम्स' ने खबर दी कि उसके चेहरे पर चोट आई थी। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कहा कि हिंसा एक गंभीर घटना है और उनकी सरकार अपराधियों का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी तथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घटना की जांच का आदेश दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंगापुर, सिंगापुर में भारतीय गिरफ्तार, सिंगापुर में दंगा, सिंगापुर हिंसा, Singapore, Singapore Riot