यूक्रेन में वायुसेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया है. घटना में मिलिट्री कैडेट्स समेत 22 लोगों के मारे जाने की सूचना है. यूक्रेन के एक मंत्री ने AFP को बताया कि हादसे में 2 अन्य लोगों की तलाश जारी है. विमान में 28 लोग सवार थे जिनमें 21 सैन्य छात्र थे. मंत्री ने बताया कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वो शनिवार को घटना स्थल का दौरा करेंगे.
राष्ट्रपति ने फेसबुक पर लिखा है कि हम सभी परिस्थितियों और त्रासदी के कारणों की जांच के लिए तत्काल एक आयोग का गठन कर रहे हैं.खबरों के मुताबिक कि एंटोनोव -26 परिवहन विमान यूक्रेन के समयानुसार रात 8:50 बजे (17:50 GMT), चुहिव एयरफोर्सह वाई अड्डे से दो किलोमीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई. आग पर काबू पाने में एक घंटे लगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं