आबूजा:
नाइजीरिया के कदुना राज्य स्थित एक मस्जिद में रविवार तड़के 20 लोगों की हत्या हो गई। हमलावरों ने चाकू घोंपकर या गोली मारकर हत्या की। पुलिस ने बताया कि घटना डकैतों से प्रभावित डोगो डवा गांव में घटी।
पुलिस अधिकारी के अनुसार बंदूकधारियों ने घर-घर की तलाशी ली और लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया। कुछ लोगों को चाकू मारकर हत्या हुई।
राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता युशाहू शुएब ने कहा कि वह इस विषय में आश्वस्त नहीं है कि हमला सशस्त्र लुटेरों ने किया है।
ग्रामीणों ने कहा कि हमला लुटेरों ने किया है क्योंकि उन्होंने अपना ठिकाना पुलिस को न बताने की धमकी दी थी। हमले के बाद इलाके में लोगों का पलायन शुरू हो गया।
कदुना राज्य बोको हरम नाम के इस्लामी आतंकवादी संगठन के प्रभाव वाला इलाका माना जाता है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार बंदूकधारियों ने घर-घर की तलाशी ली और लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया। कुछ लोगों को चाकू मारकर हत्या हुई।
राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता युशाहू शुएब ने कहा कि वह इस विषय में आश्वस्त नहीं है कि हमला सशस्त्र लुटेरों ने किया है।
ग्रामीणों ने कहा कि हमला लुटेरों ने किया है क्योंकि उन्होंने अपना ठिकाना पुलिस को न बताने की धमकी दी थी। हमले के बाद इलाके में लोगों का पलायन शुरू हो गया।
कदुना राज्य बोको हरम नाम के इस्लामी आतंकवादी संगठन के प्रभाव वाला इलाका माना जाता है।