विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2012

पाकिस्तान में तेजाब हमले में दो महिलाएं घायल

लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर शहर में दो लोगों ने एक घर में घुसकर दो महिलाओं पर तेजाब डाल दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं।

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में राहत सेवा 1122 को फोन आया और उसने जाहिदा (39) तथा शमीम (41) को अस्पताल पहुंचाया। हमलावर गुरुवार को इछरा क्षेत्र स्थित उनके घर में घुस गए और उन पर तेजाब फेंक दिया।

शमीम ने पुलिस को बताया कि उनका पड़ोसी मोहम्मद आमिर अपने साथी के साथ उनके घर में घुस गया और मामूली विवाद के बाद उन पर तेजाब फेंक दिया। इछरा पुलिस थाने के प्रभारी अशरफ ने कहा कि महिलाओं का आमिर से विवाद चल रहा था।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने बीते समय में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ मामले दर्ज कराए थे। अशरफ ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस के अनुसार पिछले छह महीनों में लाहौर के विभिन्न हिस्सों में तेजाब हमले की 9 घटनाएं हुई हैं जिनमें एक महिला की मौत भी हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Women Injured In Acid Attacks, Acid Attacks In Pakistan, तेजाब हमले में महिलाएं घायल, पाकिस्तान में तेजाब से हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com