विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

कुवैत की मस्जिद में हुए बम विस्फोट में मरने वालों में दो भारतीय भी

कुवैत की मस्जिद में हुए बम विस्फोट में मरने वालों में दो भारतीय भी
आतंकी हमले की शिकार मस्जिद
कुवैत सिटी: कुवैत सिटी की एक शिया मस्जिद में हुए बम विस्फोट में मारे गए 27 लोगों में दो भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। भारतीय दूतावास ने मामले की जानकारी दी।

दूतावास ने एक बयान में कहा कि मृतकों में रिजवान हुसैन (31) और इब्ने अब्बास (25) का नाम शामिल है। रिजवान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का रहने वाला था और इब्ने अंबेडकर नगर का।

गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर की नमाज के दौरान मस्जिद में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया था। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए इस हमले में 26 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 227 अन्य घायल हो गए थे। दूतावास ने विस्फोट के बाद कुवैत में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

कुवैत में 800,000 भारतीय रहते हैं। यहां पर मिस्र के नागरिकों के बाद सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की ही है। ज्यादातर भारतीय निजी क्षेत्र में काम करते हैं। वे यहां पर तकनीशियन, इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और आईटी विशेषज्ञ के रूप में काम करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com