जन्म दिन की एक पार्टी में हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जिससे दहशत फैल गई। साइप्रस इलाके के इनचैंटेड क्रीक ड्राइव में बीती रात गोलीबारी होने पर पार्टी मनाने वालों में चीख पुकार मच गई।
ह्यूस्टन क्रानिकल की खबर के मुताबिक हेरीस काउंटी शेरीफ कार्यालय के अधिकारी उन दो लोगों की तलाश कर रहे हैं जो बंदूकधारी होने के संदिग्ध हैं।
शेरिफ के कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 100 से अधिक लोग एक मकान में जन्मदिन समारोह मना रहे थे।
कार्यालय द्वारा भेजी एक विज्ञप्ति के मुताबिक एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। एक की पार्टी में मौत हुई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। खबर में कहा गया है कि जांचकर्ता गोलीबारी की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं