विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2020

बांग्लादेश में मस्जिद के एसी में विस्फोट में 17 लोगों की मौत, 20 घायल

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में गैस रिसाव के कारण एक साथ छह एयर कंडीशनरों में विस्फोट होने से एक बच्चे सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

बांग्लादेश में मस्जिद के एसी में विस्फोट में 17 लोगों की मौत, 20 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
ढाका:

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में गैस रिसाव के कारण एक साथ छह एयर कंडीशनरों में विस्फोट होने से एक बच्चे सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

नारायणगंज मध्य जिले में स्थित बैतुल सलात मस्जिद में शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे नमाज के दौरान ये विस्फोट हुए.
‘ढाका ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार, ‘शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी' में सात साल के एक बच्चे समेत 17 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 20 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नारायणगंज के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद जायेदुल आलम ने कहा कि यदि जांच में कोई लापरवाही के सबूत मिले तो कार्रवाई की जायेगी. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की और पीड़ितों के लिए हर संभव चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com