लीमा:
पेरू में एक बस के पहाड़ी सड़क से गुजरते हुए नदी में गिर जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। जूनिन क्षेत्र के पुलिस के प्रवक्ता जोस मेन्डोजा ने बताया कि बस यात्रियों को लेकर पिचानाकी शहर जा रही थी, लेकिन चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क पर फिसल कर तारमा नदी में जा गिरी। हादसे में दस यात्री घायल भी हुए हैं।
मेन्डोजा के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चला कि चालक तेज गति से बस चला रहा था और मोड़ पर उसने नियंत्रण खो दिया। पेरू में आए दिन जानलेवा हादसे होते हैं, क्योंकि वहां यातायात नियमों को कड़ाई से लागू नहीं किया गया है और देश का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी भी है।
मेन्डोजा के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चला कि चालक तेज गति से बस चला रहा था और मोड़ पर उसने नियंत्रण खो दिया। पेरू में आए दिन जानलेवा हादसे होते हैं, क्योंकि वहां यातायात नियमों को कड़ाई से लागू नहीं किया गया है और देश का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी भी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं