विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

सोशल मीडिया का कमाल, फेसबुक पर अपील के बाद मिली खोई हुई 150 साल पुरानी ड्रेस

सोशल मीडिया का कमाल, फेसबुक पर अपील के बाद मिली खोई हुई 150 साल पुरानी ड्रेस
गाउन गायब होने के बाद किया गया फेसबुक पोस्‍ट वायरल हो गया था
लंदन: स्कॉटलैंड की एक महिला की पारिवारिक विरासत, लगभग 150 वर्ष पुराना वेडिंग गाउन खो गया था जिसके बाद महिला ने सोशल मीडिया पर एक अपील जारी की जिसका असर यह हुआ कि वह गाउन उसे वापस मिल गया. गायब हुआ वेडिंग गाउन वर्ष 1870 का है और यह एक परिवार की विरासत है. यह स्कॉटलैंड के ईस्ट लोथियन क्षेत्र के मोरहाम की निवासी 29 वर्षीय टेस नेवाल की पड़-पड़ दादी का है. पिछले वर्ष मंदी के कारण एडिनबर्ग स्थित क्लीन क्लिनर्स बंद हो गया था, जहां महिला ने यह गाउन भेजा था. दुकान के बंद होन के बाद से यह गाउन गायब था. टेस नेवाल ने यह एंटीक गाउन 30 जून, 2016 को अपने विवाह में पहना था. जिसके बाद गाउन को ड्राय क्लिनिंग के लिए भेजा था.


गाउन के गायब होने के बाद उन्होंने फेसबुक पर इस बाबत एक पोस्ट डाली थी जिसे पूरे सोशल मीडिया पर 2,00,000 बार शेयर किया गया. उन्होंने इसी हफ्ते एक पोस्ट में बताया है कि वह ड्रेस बंद दुकान में कपड़ों के ढेर में मिल गई है. तेस ने बीबीसी को बताया, ‘जहां वह ड्राय क्लिनर हुआ करता था, उस जगह के मालिक ने आज दोपहर मेरे माता-पिता को फोन कर इस ड्रेस के बारे में बताया. ड्रेस के बारे में उनके संबंधी ने कहीं पढ़ा था.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोशल मीडिया, फेसबुक, टेस नेवाल, 150 साल पुरानी ड्रेस, वायरल पोस्‍ट, Social Media, Facebook, Tess Newall, 150 Year Old Wedding Gown, Viral Post
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com