कानो:
नाइजीरिया के दामातुरू शहर में इस सप्ताह आतंकी संगठन बोको हराम के हमलों में 38 पुलिसर्मियों सहित 150 से अधिक लोग मारे गए हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सा विभाग के एक सूत्र ने बताया कि बीते सोमवार के हमले में मारे गए 115 लोगों के शव सानी आबचा अस्पताल के शवगृह में लाए गए। यह जानकारी नहीं मिल पाई कि ये शव चरमपंथियों के थे अथवा नागरिकों के।
नाइजीरिया की संघीय पुलिस के प्रवक्ता एमैनुयल ओजुकवू ने बताया कि मारे गए लोगों में 38 पुलिसकर्मी शामिल हैं। बोको हराम के चरमपंथियों ने कई दूसरे स्थानों पर हमले किए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए और घायल हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं