विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2017

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में नौका डूबने से 15 लोगों की मौत

थट्टा के उपायुक्त नासिर बेग ने बताया कि नौका पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे और उसका संतुलन बिगड़ गया.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में नौका डूबने से 15 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
लाहौर: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक नौका डूबने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. इस नौका पर दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग सवार थे. यह हादसा थट्टा शहर के निकट हुआ. थट्टा के उपायुक्त नासिर बेग ने बताया कि नौका पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे और उसका संतुलन बिगड़ गया.

यह भी पढ़ें : रोहिंग्या शरणार्थियों को ले जा रही नौका डूबने से पांच मरे, दर्जनों लापता

VIDEO : नौका डूबने से 21 लोगों की मौत


उन्होंने कहा कि नौका पर सवार लोग पीर पथाई की दरगाह जा रहे थे. नौका पर 60-70 लोग सवार थे. साकरो तालुका अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार कम से कम 15 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. 15-20 लोगों को बचा लिया गया है. हैदराबाद मंडल के आयुक्त सईद मगनेजो ने बताया कि नौसेना और सेना की टुकड़ियों के तालमेल के साथ बचाव अभियान चलाया जा रहा है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com