विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2012

पाकिस्तान में आतंकी हमला, 14 जवान मरे

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के हमले में अर्धसैनिक बल के 14 जवानों की मौत हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के हमले में अर्धसैनिक बल के 14 जवानों की मौत हो गई। प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन फ्रंट ने बुधवार रात तुरबत जिले के नवानो इलाके में फ्रंटियर कोर पर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली है।

बीती रात अर्धसैनिक बल के जवान दो वाहनों में सवार होकर गश्त कर रहे थे। समीपवर्ती पहाड़ियों में छिपे उग्रवादियों ने उन पर तीन ओर से रॉकेटों ओर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि वाहन पर कई रॉकेट गिरे, जिससे 12 सैनिकों और दो गैर-कमीशन अधिकारियों की मौत हो गई।

आतंकी रॉकेट दागने के बाद पहाड़ियों से नीचे आए और वाहनों पर गोलियों की बौछार कर दी। खबरों में कहा गया है कि हमला इतना तेज था कि अर्धसैनिक बल के जवान जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके। बाद में सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और अर्धसैनिक बल के जवानों के शव वापस तुरबत शहर लाए गए। खुद को बीएलएफ का प्रवक्ता गोहराम बलूच बता रहे एक व्यक्ति ने संवाददाताओं को फोन कर हमले की जिम्मेदारी ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Terror Attack In Pakistan, पाकिस्तान में आतंकी हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com