विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2014

अलेप्पो पर सीरियाई सेना के हमलों में 121 के मौत

बेरूत:

सीरिया के उत्तरी प्रांत अलेप्पो के विभिन्न इलाकों में सीरियाई सेना द्वारा हेलीकॉप्टरोंसे विस्फोटक बैरल गिराकर की गई बमबारी में कम से कम 121 लोग मारे गए। सीरिया की मनवाधिकार निगरानी संस्था ने रविवार को यह जानकारी दी।

मध्य पूर्वी राष्ट्र में कार्यकर्ताओं के विशाल तंत्र वाले स्वतंत्र समूह द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार के हमलों में 13 बच्चे और अलकायादा से जुड़े अल नुसरा फ्रंट के कम से कम 10 लड़ाके मारे गए।

जानलेवा बैरल बम हमलों के लक्ष्य तारिक बाब के आसपास के इलाके में जहां 34 लोग और अल सालिहिन और अल मार्या क्षेत्र में कम से कम 22 लोग मारे मारे गए।

सैन्य हमलों के अलावा विद्रोही बिग्रेडों और अलकायदा से जुड़ी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवंत (आईएसआईएल) के सदस्यों के बीच हुए सशस्त्र संघर्षो में कम से कम 26 लोग मारे गए।

आइएसआईएल ने शनिवार को विद्रोही सेना के ठिकाने पर एक कार बम विस्फोट किया जिसमें लगभग 15 लोग मारे गए।

व्रिदोहियों और अलेप्पो के पास बशर अल असद क्षेत्र के सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्षो में नौ लड़ाकों की मौत हो गई।

दमिश्क के पास अल गुटा में सेना के हमले में कम से कम 13 विद्रोही लड़ाके मारे गए।

निगरानी संस्था ने कहा कि रविवार को अलेप्पो के पूर्वी क्षेत्र के आसपास हुए सीरियाई सेना की हवाई बमबारी में 17 बच्चों और सात महिलाओं सहित कम से कम 36 लोग मारे गए।

निगरानी संस्था ने बताया कि मार्च 2011 से शुरू हुए संघर्ष के बाद से लगभग 136,000 लोग मारे जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया पर हमला, सीरिया पर हवाई हमला, Syria, Attack On Syria, Air Raids On Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com