विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2018

लंदन के होटल में लगी भीषण आग, 120 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

दमकल विभाग ने बताया कि 'दमकल की करीब 120 गाड़ियों' और '20 फायर इंजन' को आग बुझाने के काम के लिए भेजा गया. आग 12 मंजिली होटल 'नाइट्सब्रिज' में लगी थी.

लंदन के होटल में लगी भीषण आग, 120 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
आग इतना भीषण था कि उसे बुझाने में दमकल की 120 गाड़ियां लगी.
लंदन: ब्रिटेन की राजधानी लंदन के मंडारीन ओरिएंट होटल में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया. दमकल विभाग ने बताया कि 'दमकल की करीब 120 गाड़ियों' और '20 फायर इंजन' को आग बुझाने के काम के लिए भेजा गया. आग 12 मंजिली होटल 'नाइट्सब्रिज' में लगी थी.

यह इलाका मध्य लंदन के सबसे महंगे इलाकों में से एक है जहां हैरॉड विभाग का भी स्टोर है. विभाग ने बताया कि आग बहुत भीषण थी. चारों ओर धुंए का गुबार छाया था. उसने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. दमकल कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय मानक समय अनुसार रात करीब आठ बजकर 25 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. होटल से सुरक्षित निकाली गईं एक टीवी प्रस्तोता अन्ना व्हाइटली ने ट्वीट किया, 'अभी-अभी मंडारीन ओरिएंट होटल से बाहर निकाली गई हूं. यह वाकई में बेहद पागलपन भरा था. हर किसी को वहां से सुरक्षित निकालने में जुटे संगठन से बहुत प्रभावित हूं.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com