
डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि हैजा के संदिग्ध मामलों की संख्या तीन लाख तक पहुंच सकती है. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हैजा फैलने के कारण मृतकों की संख्या 1,054 पहुंची
यमन में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली चरमरा चुकी है
जारी संघर्ष के कारण कई अस्पताल बंद हो चुके हैं
संगठन ने चेतावनी दी है कि यमन में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली चरमरा चुकी है. वर्तमान में जारी संघर्ष के कारण कई अस्पताल बंद हो चुके हैं. उनमें से केवल 45 प्रतिशत का संचालन हो रहा है और वे भी सामान और कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हैं. देश की कुल आबादी के दो तिहाई यानी करीब 1.9 करोड़ लोगों को मानवीय और सुरक्षा सहायता की जरूरत है. करीब 1.03 करोड़ लोग भुखमरी की कगार पर हैं और 1.45 करोड़ को पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं