
काठमांडू:
नेपाल में 7. 9 की तीव्रता के साथ आए विनाशकारी भूकंप के आठ दिनों बाद देश के मध्य हिस्से में एक ध्वस्त इमारत के मलबे से 105 साल के एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया है।
पुलिस के मुताबिक नुवाकोट जिले में किमतांग ग्राम विकास समिति के फंचू घाले को नेपाल पुलिस की एक टीम ने उनके घर में मलबे के नीचे दबा पाया और उसे शनिवार को निकाल लिया गया।
भूकंप में उसके दफन होने के आठ दिन बाद बचावकर्मियों ने उसे निकाला लिया। उसके जोड़ों में मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। उसे नेपाल आर्मी का हेलीकॉप्टर इलाज के लिए त्रिशुल जिला अस्पताल ले गया।
पुलिस के मुताबिक नुवाकोट जिले में किमतांग ग्राम विकास समिति के फंचू घाले को नेपाल पुलिस की एक टीम ने उनके घर में मलबे के नीचे दबा पाया और उसे शनिवार को निकाल लिया गया।
भूकंप में उसके दफन होने के आठ दिन बाद बचावकर्मियों ने उसे निकाला लिया। उसके जोड़ों में मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। उसे नेपाल आर्मी का हेलीकॉप्टर इलाज के लिए त्रिशुल जिला अस्पताल ले गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं