विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2019

104 साल की महिला ने किया ऐसा 'जुर्म', पुलिस बोली - टीम अरेस्ट करने आ रही है

केयर होम में रहने वाली ऐनी से एक फॉर्म (The Bristol Wishing Washing Line) भरवाया गया, जिसमें उनकी इच्छाएं पूछी गईं. इस फॉर्म में उन्होंने लिखा, "मेरी विश है कि मैं मुझे अरेस्ट किया जाए. मैं 104 साल की हूं और मैंने कभी भी कानून नहीं तोड़ा."

104 साल की महिला ने किया ऐसा 'जुर्म', पुलिस बोली - टीम अरेस्ट करने आ रही है
104 साल की महिला को हुई जेल, 'जुर्म' जानकर आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज
नई दिल्ली:

इच्छाओं की कोई सीमा नहीं होती और सारे सपने पूरे नहीं होते, खासकर अजीबो-गरीब सपने. अलादीन का दौर और था, क्योंकि उसके पास जादूई चिराग था, जिसे रगड़ने पर उसमें से जिनी निकलता और उसकी विशेज़ पूरी करता. लेकिन आजकल ऐसा नहीं होता. बावजूद इसके अगर आपके उट-पटांग सपने पूरे हो जाएं, तो उसकी बात ही क्या. 

इंग्लैड की रहने वाली 104 साल की ऐनी ब्रोकनब्रो (Anne Brokenbrow) की भी एक सपना है, जिसे वो अब पूरा कर पाई हैं. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि ऐनी का सपना कुछ और नहीं जेल जाना है. 

यहां देखें सभी तस्वीरें...

केयर होम में रहने वाली ऐनी से एक फॉर्म (The Bristol Wishing Washing Line) भरवाया गया, जिसमें उनकी इच्छाएं पूछी गईं. इस फॉर्म में उन्होंने लिखा, "मेरी विश है कि मैं मुझे अरेस्ट किया जाए. मैं 104 साल की हूं और मैंने कभी भी कानून नहीं तोड़ा."

इस इच्छा को जानकर लोकल पुलिस टीम ने इस टीम को ट्वीटर पर रिप्लाई दिया और कहा, "हमें ब्रिस्टल विशिंग वाशिंग लाइन का ये आइडिया बहुत पसंद आया. हम लोकल पुलिस टीम को 104 की ऐने के लिए भेज रहे हैं." 

ABC News के मुताबिक इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे के दिन 20 मार्च को ऐनी को अरेस्ट करने के लिए पुलिस भेजी गई.

ऐनी का 104 साल की उम्र में सपना पूरा हुआ और उन्हें अपनी गिरफ्तारी का ये दिन बेहद पसंद आया.  

VIDEO: जयपुर जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com