त्रिपोली:
लीबिया में सिरते के बाहरी इलाके में स्थित पुलिस स्टेशन पर गुरुवार को हुए एक आत्मघाती बम हमले में 10 सुरक्षा कर्मियों की जान चली गई। राष्ट्रपति सुरक्षाकर्मियों के मीडिया कार्यालय ने इसकी घोषणा की। विभाग ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर बताया कि यह हमला अबो-ग्रेन कस्बे में अल-सुबह हुआ। सरकारी बलों ने यह भी घोषणा की कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने गुरुवार को दो कार बम विस्फोट किए, लेकिन दोनों बम जवानों को निशाना बनाने से पहले ही फट गए।
राष्ट्रपति सुरक्षाकर्मियों के मीडिया कार्यालय का कहना है कि उन्होंने लगभग पूरे शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है। आईएस रविवार से अब तक सरकार के सुरक्षा बलों पर सात आत्मघाती हमले कर चुका है।
राष्ट्रपति सुरक्षाकर्मियों के मीडिया कार्यालय का कहना है कि उन्होंने लगभग पूरे शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है। आईएस रविवार से अब तक सरकार के सुरक्षा बलों पर सात आत्मघाती हमले कर चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं