व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान से गुरुवार को करीब 12,500 लोगों को निकाला गया है, जिसमें करीब 105,000 लोगों को तालिबान द्वारा 14 अगस्त से अब तक अपने कब्जे में ले लिया गया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि 15 अगस्त को आतंकवादी समूह के अफगान राजधानी में प्रवेश करने से एक दिन पहले नए सिरे से लोगों के निकाले जाने के प्रयास तेज हो गए थे. जुलाई के अंत से, लगभग 110,600 लोगों को निकाला गया है. व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि काबुल एयरपोर्ट के गेट के बाहर हुए दो विस्फोटों के बाद वहां से लोगों को निकालने का काम फिर से शुरू हो गया है. इसके साथ ही सैनिकों को और हमलों के लिए सतर्क किया गया है.
व्हाइट हाउस के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को निकाले गए 12,500 व्यक्तियों में से लगभग 5,000 को उस रात एयरलिफ्ट किया गया था. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि 14 अगस्त से अब तक कम से कम 5,100 अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाला गया है. साकी ने कहा, "वर्तमान में हम लगभग 500 अमेरिकी नागरिक हैं जिनके साथ हम काम कर रहे हैं, जो छोड़ना चाहते हैं."
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि जिन लोगों को भी अफगानिस्तान से निकाला जा रहा है, उन सभी का कोविड-19 का टेस्ट किया जाता है, जब वे वाशिंगटन के बाहर डलेस एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं तो उन्हें कोविड वैक्सीन दी जाती है. साकी ने कहा, “जो लोग कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आते हैं, उन्हें क्वारंटीन के लिए अलग कर दिया जाता है.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं