विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2016

टीम इंडिया को झटका, चोट के चलते युवराज सिंह वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट से बाहर

टीम इंडिया को झटका, चोट के चलते युवराज सिंह वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट से बाहर
युवराज सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहम सेमीफाइनल मुकाबले के ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी युवराज सिंह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। युवी को यह चोट रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी।

टूर्नामेंट के दौरान सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं होने के बावजूद युवराज अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को 'बेलेंस' प्रदान करते हैं। बाएं हाथ के खिलाड़ी युवराज ने टूर्नामेंट के चार मैचों में अब तक 13 के औसत से 52 रन बनाए हैं।

इस दौरान 24 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। गेंदबाजी में युवराज ने अब तक 19 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार के अहम मुकाबले में मेहमान टीम के कप्‍तान स्टीव स्मिथ को युवराज ने ही आउट किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, टी20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम वेस्ट इंडीज, Yuvraj Singh, T20 World Cup, India Vs West Indies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com