विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2016

वर्ल्ड T20 INDvsNZ : न तो रोहित-धवन चले, न ही रैना-युवी, पहले ही मुकाबले में हारी टीम इंडिया

वर्ल्ड T20 INDvsNZ :  न तो रोहित-धवन चले, न ही रैना-युवी, पहले ही मुकाबले में हारी टीम इंडिया
जीत का जश्‍न मनाती न्‍यूजीलैंड की टीम

छठे टी-20 वर्ल्ड कप के नागपुर में खेले गए पहले सुपर-10 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 47 रन से हरा दिया। टीम इंडिया 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 79 रन पर ही ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका। कप्तान धोनी ने सबसे अधिक 30 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 23 रनों का योगदान दिया। तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 4, ईश सोढ़ी ने 3 और नैथन मैक्कलम ने 2 विकेट लिए। (लाइव स्कोर)

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 5 टी-20 मैच खेले हैं, लेकिन वह अब तक कोई भी मैच नहीं जीत पाई है। इस प्रकार न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका हार का सिलसिला जारी है।

टीम इंडिया की बैटिंग का पूरा अपडेट


विकेट पतन- 1/5 (शिखर धवन), 2/10 (रोहित शर्मा), 3/12 (सुरेश रैना), 4/26 (युवराज सिंह), 5/39 (विराट कोहली), 6/42 (हार्दिक पांड्या), 7/43 (रवींद्र जडेजा), 8/73 (अश्विन), 9/79 (धोनी), 10/79 (नेहरा).

16 से 18.1 ओवर :
16वें ओवर में एक बार फिर 4 रन ही बन पाए। दरअसल गेंद बैट पर आ ही नहीं रही थी। 17वें ओवर में धोनी ने पहली गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन अश्विन आउट हो गए। इसके बाद 18वें ओवर में धोनी भी आउट हो गए, जिससे टीम इंडिया की उम्मीद खत्म हो गई। अंतिम विकेट आशीष नेहरा के रूप में गिरा।

11 से 15 ओवर :
11वें ओवर में टीम इंडिया को सातवां झटका लगा, जब जडेजा शून्य रन पर गेंदबाज ईश सोढ़ी को कैच दे बैठे। इसके बाद धोनी ने पारी संभाली। 12वें और 13वें ओवर में महज 4 रन बने। 15वें ओवर में लग रहा था कि धोनी कुछ बड़ी हिट्स लगाएंगे, लेकिन इसमें भी महज 4 रन ही आए। भारत- 61/7.

6 से 10 ओवर : कोहली, पांड्या आउट
4 विकेट गिर जाने के बाद दबाव में दिख रही टीम इंडिया ने छठे ओवर में 3 रन बनाए। सातवें ओवर में धोनी आउट होते-होते बच गए। कोहली ने मिल्ने की गेंद को मिडविकेट पर खेला, लेकिन वह सीधे मिडविकेट पर खड़े फील्डर के हाथों में चली गई, लेकिन यह फ्री हिट थी। इस बीच धोनी रन लेने के दौरान क्रीज से पीछे रह गए, लेकिन मिल्ने गेंद को अच्छे से कलेक्ट नहीं कर सके। इस ओवर में 4 रन आए। आठवें ओवर में भी महज 6 रन ही बने। नौवें ओवर में विराट कोहली (23) भी कीपर को कैच दे बैठे। उन्होंने स्पिनर ईश सोढी की गेंद को कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बैट का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दस्ताने में समा गई। इसके बाद 10वें ओवर में हार्दिक पांड्या भी एक रन पर पगबाधा हो गए। भारत- 42/6.

पहले 5 ओवर : धवन, रोहित, रैना और युवी आउट
आसान दिख रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 5 रन ही जोड़े थे, कि पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर स्पिनर नैथन मैक्कलम की गेंद पर शिखर धवन (1) पगबाधा हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में सैंटनर की गेंद पर रोहित शर्मा (5) स्टंप हो गए। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर सुरेश रैना (1) भी सैंटनर की गेंद पर मिडविकेट में खड़े गप्टिल को कैच दे बैठे। चौथे ओवर में विराट कोहली ने दबाव हटाने का प्रयास किया और कोरे एंडरसन की गेंदों पर दो चौके लगाकर 9 रन बटोरे। 5वें ओवर में एक और बड़ा झटका लगा, जब युवराज सिंह गेंदबाज मैक्कलम को ही कैच थमा बैठे। भारत- 26/4.

टीम इंडिया की बॉलिंग
सुरेश रैना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट, जबकि बुमराह ने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया। अश्विन (4 अोवर 32 रन), रवींद्र जडेजा (4 अोवर 26 रन) और आशीष नेहरा (3 अोवर 21 रन) को भी एक-एक विकेट मिला, लेकिन तीनों थोड़े महंगे साबित हुए।

न्यूजीलैंड की बैटिंग का पूरा अपडेट

विकेट पतन- 1/ 6 (मार्टिन गप्टिल), 2/13 (कॉलिन मुनरो), 3/35 (केन विलियम्सन), 4/ 61 (रॉस टेलर), 5/89 (एंडरसन), 6/98 (सैंटनर), 7/114 (एलियट).

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से कोरे एंडरसन ने 34 और ल्यूक 21 रनों का योगदान दिया।

16 से 20 ओवर : 3 विकेट गिरे, 38 रन बने
जसप्रीत बुमराह को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली थी, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और 16वें ओवर में कोरे एंडरसन को खूब परेशान किया। उन्होंने लगातार तीन यॉर्कर फेंकी और आखिरकार एंडरसन को जाल में फंसा ही लिया। वे उनकी तीसरी यॉर्कर को नहीं खेल पाए और 34 रन पर बोल्ड हो गए। 17वें ओवर में जडेजा को सफलता मिली। उन्होंने मिचेल सैंटनर (18) को विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच कराया। बुमराह ने 18वें ओवर में महज 5 रन दिए, जबकि 19वें ओवर में जडेजा ने 8 रन खर्च किए। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ग्रांट एलियट रनआउट हो गए। नेहरा के इस ओवर में 15 रन बने। ल्यूक रोंची 11 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड- 126/7.

11 से 15 ओवर :
11वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने महज 4 रन दिए। टीम इंडिया के लिए 12वां ओवर फिर लकी साबित हुआ, जब सुरेश रैना ने अपनी ही गेंद पर शानदार फील्डिंग करते हुए रॉस टेलर (10) को पीछे की ओर थ्रो करके रनआउट कर दिया। टेलर ने क्रीज पर लौटने की कोशिश की, लेकिन उनका बैट हवा में ही रह गया और उन्हें पैवेलियन लौटना पड़ा। 13वें ओवर में जडेजा ने 12 रन खर्च किए। हालांकि कई बार गेंद बैट का किनारा लेते-लेते रह गई। रैना ने आज कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी और अपने कोटे के आखिरी ओवर में महज 3 रन दिए। 15वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की कमान संभाली। इसमें 10 रन बने। न्यूजीलैंड- 88/4.

6 से 10 ओवर : एक विकेट
छठा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया, जिसमें उन्होंने एक रन दिया और विलियम्सन को बांधकर रख दिया। इसका असर अगले ओवर में दिखा, जब सुरेश रैना को सामने देख विलियम्सन (8) लंबी हिट लगाने के लिए क्रीज से बाहर निकल गए और धोनी ने उन्हें स्टंंप कर दिया। न्यूजीलैंड ने सातवें ओवर में 35 रन पर तीसरा विकेट खोया। आठवां ओवर बुमराह ने किया और 7 रन दिए। नौवां ओवर रैना ने डाला और 7 रन दिए। दसवें ओवर में अश्विन ने कसी हुई गेंदबाजी की और 6 रन दिए। न्यूजीलैंड- 55/3.

पहले 5 ओवर : दो विकेट
स्पिन विकेट के कारण धोनी ने पहला ओवर अश्विन से कराया। उनकी पहली ही गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने छक्का जड़ दिया। इसके बाद अश्विन ने वापसी करते हुए उन्हें दूसरी ही गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया। हालांकि रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से जा रही थी। दूसरे ओवर में आशीष नेहरा ने कॉलिन मुनरो को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करा दिया। मुनरो ने नेहरा की गेंद को निकलकर मारने की कोशिश की, लेकिन मिसटाइम कर गए और मिडऑफ पर लपक लिए गए। इस प्रकार न्यूजीलैंड ने पहला विकेट 6, तो दूसरा 13 रन पर ही खो दिया। चौथे ओवर में 4 रन बने। 5वां ओवर अश्विन ने फेंका, जो महंगा साबित हुआ। इसमें 10 रन बने। न्यूजीलैंड- 32/2.

सुपर-10 की टीमें
ग्रुप 1-
श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, अफगानिस्तान।
ग्रुप 2- भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश।

7 शहरों में सुपर-10 के मुकाबले
मोहाली, धर्मशाला, नागपुर, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com