विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

वर्ल्ड कप टी-20 : जानिए, भारत आकर क्यों खुश हैं अफरीदी-शोएब, कहा- यहां मिला बहुत प्यार

वर्ल्ड कप टी-20 : जानिए, भारत आकर क्यों खुश हैं अफरीदी-शोएब, कहा- यहां मिला बहुत प्यार
शाहिद अफरीदी ने कहा है कि उन्हें भारत में खेलने में मजा आता है (फाइल फोटो)
कोलकाता: पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी और सीनियर ऑलराउंडर शोएब मलिक वर्ल्ड टी-20 के लिए भारत पहुंचने के बाद हुए भव्य स्वागत से काफी खुश हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि उन्हें देश में किसी भी तरह की सुरक्षा की चिंता महसूस नहीं हुई। गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद बीती रात यहां पहुंची, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण कई दिनों तक उनके यहां आने का फैसला टलता रहा था।

पाकिस्तान का भारत के खिलाफ 19 मार्च को होने वाला वर्ल्ड टी20 मुकाबला धर्मशाला से हटाकर कोलकाता में कर दिया गया, क्योंकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राज्य के पूर्व सैनिकों के विरोध प्रदर्शन के बाद टीम को उचित सुरक्षा कवर मुहैया कराने में असमर्थता जाहिर की थी।

'भारत में मिले प्यार को हमेशा याद रखूंगा'
हालांकि अफरीदी और मलिक ने पाकिस्तान की सुरक्षा पर मीडिया में चल रही रिपोर्टों को खारिज किया। अफरीदी ने कहा, ‘‘मुझे क्रिकेट खेलने में इतना मजा कहीं नहीं आता, जितना भारत में आता है। मैं अपने करियर के अंतिम चरण में हूं और मैं कह सकता हूं कि भारत में जितना प्यार मुझे मिला है, उसे हमेशा याद रखूंगा। हमें पाकिस्तान में भी इतना प्यार नहीं मिला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां क्रिकेट को पसंद करने वाले लोग हैं, ऐसा ही पाकिस्तान में भी है। लेकिन अपने क्रिकेट करियर में मुझे भारत में खेलने में काफी मजा आया है।’’

सानिया मिर्जा के पति शोएब ने कहा- शुक्रिया
अफरीदी की भावनाओं का समर्थन करते हुए शोएब मलिक ने भी कहा कि वह भारत में सम्मानित महसूस करते हैं। मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की है।

मलिक ने कहा, ‘‘पहले मैं भारत सरकार का शुक्रिया करना चाहूंगा। सुरक्षा बहुत अच्छी है। मेरी पत्नी भारत से है और मैं भारत में काफी आता रहता हूं। मेरे लिए कभी सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भारतीयों और पाकिस्तानी लोगों में कोई अंतर नहीं दिखता। हम एक सा खाना खाते हैं, हम एक ही भाषा बोलते हैं। मुझे कोई अंतर नहीं दिखता। मुझे भारत आकर काफी खुशी मिली। मुझे यहां लोगों से और मीडिया से हमेशा काफी प्यार मिला है। भारत में आने से मैं सम्मानित महसूस करता हूं।’’

कोलकाता में खेलने हैं पहले दोनों मैच
पाकिस्तान टीम को अपने पहले दोनों मैच कोलकाता में ही खेलने हैं और इससे शाहिद आफ़रीदी काफी खुश हैं, क्योंकि ईडन गार्डन्स पर पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा है।

ईडन गार्डन्स पर पाक टीम ने 6 में से 5 वनडे जीते हैं। भारत के खिलाफ़ यहां खेले 4 वनडे मैच पाकिस्तान ने जीते हैं।

शाहिद अफरीदी, कहते हैं, "ईडन पर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। ये एक सकरात्मक रिकॉर्ड है और इसको ध्यान में रखें तो बॉडी लैंग्वेज भी सकारात्मक रहती है।"

हालांकि वर्ल्ड कप में भारत को कभी नहीं हरा पाने की बात भी शाहिद की दिमाग में ज़रूर है।

उनके मुताबिक, " हर सकारातम्क चीज़ के साथ नकारात्मक बात भी होती है। वर्ल्ड कप में भारत को नहीं हरा पाना उनमें से एक है। भारतीय टीम इस वक्त बहुत बेहतर खेल रही है। एशिया कप में हमनें उन्हें टक्कर ज़रूर दी, लेकिन विराट और युवराज अच्छा खेले।" अच्छी बात ये है कि टीम के आने के बाद फोक्स क्रिकेट पर है और दर्शकों को मनोरंजन करने के लिए पाकिस्तान की टीम तैयार है।

राजनीति पर बोलने से किया इंकार
पाकिस्तानी सरकार के टीम की रवानगी पर हरी झंडी देने में देरी के बारे में पूछने पर अफरीदी ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि वह राजनीति पर कुछ नहीं बोलेंगे।

अफरीदी ने कहा, ‘‘सरकार जो फैसला करती है, हम उसके पीछे होते हैं। हम क्रिकेटर हैं, नेता नहीं। खेल हमेशा दो देशों को जोड़ता है। क्या क्रिकेट से बेहतर कुछ हो सकता है? मुझे लगता है कि हमें राजनीति को इससे दूर रखना चाहिए।’’
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्ड कप टी-20, टी-20 वर्ल्ड कप, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, टी-20, भारत-पाकिस्तान कोलकाता टी-20, कोलकाता टी-20, World Cup T20, T20 World Cup, Shahid Afridi, India-pakistan Kolkata T20, Kolkata T20, Shoaib Malik