वर्ल्ड टी-20 PAKvsAUS : ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से हराया, पाकिस्तान टूर्नामेंट से हुआ बाहर

वर्ल्ड टी-20 PAKvsAUS : ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से हराया, पाकिस्तान टूर्नामेंट से हुआ बाहर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन ने 28 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए (फाइल फोटो)

मोहाली:

आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मोहाली में मुकाबला हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 21 रन से हरा दिया। 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। अब 27 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला होगा।

फॉल्कनर ने लिए 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेम्म फॉल्कनर ने अपने अंतिम दो ओवरों में 6 गेंदों पर 4 विकेट झटक कर पाकिस्तान की उम्मीदें बिल्कुल खत्म कर दीं। इस प्रकार फॉल्कनर ने 4 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तान की बैटिंग का अपडेट
पाकिस्तान की ओर से खालिद लतीफ ने सबसे अधिक 46 रन बनाए, जबकि शोएब मलिक 20 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

  • पाकिस्तान ने शुरुआत तो तेज की, लेकिन 2.5 ओवर में 20 रन ही बने थे कि ओपनर अहमद शहजाद एक रन बनाकर लौट गए।
  • स्कोर में 20 रन और जुड़े थे कि शरजील खान 19 गेंदों में 30 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। उस समय पाक का स्कोर 40 रन था।
  • 10.3 ओवर में 85 के स्कोर पर पाक ने अपना तीसरा विकेट खोया। उमर अकमल 20 गेंदों में 32 रन बनाकर स्पिनर एडम जंपा की गेंद पर बोल्ड हो गए। अकमल ने 3 चौके और एक छक्का लगाया।
  • बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अपना चौथा विकेट शाहिद अफरीदी के रूप में 110 के स्कोर पर खोया। अफरीदी 14 रन बनाकर आउट हुए।
  • इसके बाद खालिद लतीफ और शोएब मलिक के बीच 37 रन की साझेदारी हुई। फिर 147 के स्कोर खालिद लतीफ भी चलते बने। लतीफ ने 41 गेंदों में 46 रन ठोके। 147 के ही स्कोर पर पाकिस्तान ने छठा विकेट खो दिया।
  • 164 के स्कोर पर पाक का सातवां और आठवां विकेट गिरा। लगातार विकेट गिरने से पाक की टीम दबाव में आ गई और 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग का अपडेट
इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 43 गेंदों में 61 रन (7 चौके) और शेन वॉटसन 21 गेंदों में 44 रन (4 चौके, 3 छक्के) बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज और इमाद वसीम ने दो-दो विकेट लिए।
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत उस्मान ख्वाजा और एरॉन फिंच ने की, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट 28 रन पर ही गिर गया, जब उस्मान ख्वाजा को वहाब रियाज ने 21 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
  • इसके बाद फिंच का साथ देने आए डेविड वॉर्नर भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बनाकर रियाज की गेंद पर ही बोल्ड हो गए। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42 रन था।
  • टीम के स्कोर में 15 रन और जुड़े थे कि फिंच महज 15 रन बनाकर चलते बने। फिंच का विकेट 57 के स्कोर पर गिरा।
  • इसके बाद स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने 62 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला और स्कोर को 13.4 ओवर में 119 रन तक ले गए।
  • 119 के स्कोर पर मैक्सवेल (18 गेंद 30 रन, 3 चौके, 1 छक्का) आउट हो गए। उन्हें इमाद वसीम ने आउट किया।
  • इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और शेन वॉटसन ने 74 रन की साझेदारी की और नाबाद रहते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 193 रन तक पहुंचा दिया।