विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2016

वर्ल्ड टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को झटका, चोटिल डुमिनी वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे

वर्ल्ड टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को झटका, चोटिल डुमिनी वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे
जेपी डुमिनी (फोटो : AFP)
टी-20 वर्ल्ड कप में संघर्ष कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को जबर्दस्त झटका लगा है। दरअसल ऑल-राउंडर जेपी डुमिनी वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में नहीं खेल सकेंगे।

31 साल के डुमिनी की मांसपेशियों में खिंचाव है। गौरतलब है कि पिछले मैच में अफ्रीकी टीम ने अफगानिस्तान को 37 रन से हराया, जिसमें डुमिनी ने नाबाद 29 रन बनाए थे। इसी मैच में डुमिनी फील्डिंग के समय चोटिल हो गए।

दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर डॉ. मोहम्मद मुसाजी ने डुमिनी की चोट के बारे में कहा, 'डुमिनी की मांसपेशियों में खिंचाव है और वह वेस्टइंडीज के साथ मैच में नहीं खेल सकेंगे। हम चाहते हैं कि उन्हें आराम दिया जाए, जिससे श्रीलंका के साथ मैच के लिए वह फिट हो जाएं। टीम के डॉक्टर उनकी चोट पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं।'

डुमिनी ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नाबाद 54 रन बनाए और 31 रन देकर 1 विकेट लिए थे। ऐसे में डुमिनी का फिट रहना अफ्रीकी टीम के लिए बेहद अहम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्ड कप टी-20, वर्ल्ड टी-20, टी-20 वर्ल्ड कप, जेपी डुमिनी, दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, डुमिनी, World Cup T20, World T20, T20 World Cup, JP Duminy, South Africa Vs West Indies, Duminy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com