
फोटो अमिताभ बच्चन के ट्विटर पेज से साभार
ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत के बाद अब सबकी नजरें 31 मार्च को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल पर टिकी हुई हैं। दरअसल यह मुकाबला इसलिए और दिलचस्प बन गया है, क्योंकि यह वेस्टइंडीज के खिलाफ है और इस टीम में टी-20 के बादशाह माने जाने वाले अत्यंत विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जो अकेले ही अच्छे से अच्छे बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाते हुए टीम को जीत दिला सकते हैं। इस टूर्नामेंट में वह एक शतक भी लगा चुके हैं। दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं कि इस बीच गेल 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन के घर जा पहुंचे। गौरतलब है कि बिग-बी उनके बड़े फैन हैं। इतना ही नहीं गेल भी अमिताभ के कायल हैं। पिछले महीने ही उन्होंने बिगबी को अपना बैट गिफ्ट किया था।
गेल ने सोमवार शाम को अमिताभ के घर पर उनसे मुलाकात की। जाहिर है इन दोनों सितारों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर चर्चा तो होनी ही थी और यह चर्चा काफी मजेदार रही। दोनों ने अपनी-अपनी टीम की जीत की बात की, लेकिन बिगबी ने गेल को भी शुभकामना दी, पर कामना टीम इंडिया की जीत के लिए की। पढ़िए रोमांचक बातचीत-
अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘मैं नहीं जानता था, कि वह (गेल) मेरे फैन हैं। वह काफी सभ्य इंसान हैं। उम्मीद है कि वह मेरे इस कॉम्प्लीमेंट को गुरुवार (INDvsWI के दिन) को याद रखेंगे।’
अमिताभ ने गेल से कहा, आप सेंचुरी बनाएं, पर जीते इंडिया
वहीं अमिताभ की मेहमान नवाजी से क्रिस गेल काफी खुश नजर आए। उन्होंने लिखा, अमिताभ चाहते हैं मैं सेन्चुरी बनाऊं, लेकिन जीते इंडिया...।
गेल ने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अमिताभ बच्चन आप वास्तव में लीजेंड हैं, अपने घर में आमंत्रित करने, मेहमान नवाजी करने के लिए शुक्रिया...’
शतक की बजाए जीतना पसंद करूंगा
गेल ने आगे लिखा, ‘बॉस चाहते हैं कि मैं सेन्चुरी बनाऊं, लेकिन जीते इंडिया, पर मैं 100 बनाने की बजाए जीतना ज्यादा पसंद करूंगा...’
उन्होंने इसके आगे लिखा, महान इंसान के लिए बहुत सारा आदर और प्यार। मिस्टर बच्चन, वाइन और फूड के लिए शुक्रिया।
गिफ्ट कर चुके हैं बैट
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को भी बॉलीवुड फिल्मों से लगाव है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब गेल ने फरवरी 2016 अपना गोल्डन बैट बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भेंट किया। गेल ने बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया।
गेल ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-
''मुझे लेजेंड अमिताभ को बल्ला भेंट करते हुए गर्व है। मुझे उनकी स्टाइल और फ़िल्में पसंद हैं। शुक्रिया...''
सीनियर बच्चन ने गेल को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मि. क्रिस गेल... मेरे लिए यह अत्यंत सम्मान की बात है... मुझे नहीं पता था कि आप मुझे जानते हैं...हम सब आपके खेल के बड़े फैन हैं!'
गेल ने सोमवार शाम को अमिताभ के घर पर उनसे मुलाकात की। जाहिर है इन दोनों सितारों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर चर्चा तो होनी ही थी और यह चर्चा काफी मजेदार रही। दोनों ने अपनी-अपनी टीम की जीत की बात की, लेकिन बिगबी ने गेल को भी शुभकामना दी, पर कामना टीम इंडिया की जीत के लिए की। पढ़िए रोमांचक बातचीत-
अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘मैं नहीं जानता था, कि वह (गेल) मेरे फैन हैं। वह काफी सभ्य इंसान हैं। उम्मीद है कि वह मेरे इस कॉम्प्लीमेंट को गुरुवार (INDvsWI के दिन) को याद रखेंगे।’
T 2189 - Did not know he was a fan, was my politest best, hoping he would repay the compliment on Thursday IndvWI pic.twitter.com/6F664tBPcM
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 28, 2016
अमिताभ ने गेल से कहा, आप सेंचुरी बनाएं, पर जीते इंडिया
वहीं अमिताभ की मेहमान नवाजी से क्रिस गेल काफी खुश नजर आए। उन्होंने लिखा, अमिताभ चाहते हैं मैं सेन्चुरी बनाऊं, लेकिन जीते इंडिया...।
गेल ने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अमिताभ बच्चन आप वास्तव में लीजेंड हैं, अपने घर में आमंत्रित करने, मेहमान नवाजी करने के लिए शुक्रिया...’
शतक की बजाए जीतना पसंद करूंगा
गेल ने आगे लिखा, ‘बॉस चाहते हैं कि मैं सेन्चुरी बनाऊं, लेकिन जीते इंडिया, पर मैं 100 बनाने की बजाए जीतना ज्यादा पसंद करूंगा...’
उन्होंने इसके आगे लिखा, महान इंसान के लिए बहुत सारा आदर और प्यार। मिस्टर बच्चन, वाइन और फूड के लिए शुक्रिया।
गिफ्ट कर चुके हैं बैट
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को भी बॉलीवुड फिल्मों से लगाव है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब गेल ने फरवरी 2016 अपना गोल्डन बैट बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भेंट किया। गेल ने बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया।
गेल ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-
''मुझे लेजेंड अमिताभ को बल्ला भेंट करते हुए गर्व है। मुझे उनकी स्टाइल और फ़िल्में पसंद हैं। शुक्रिया...''
महानायक ने भी गेल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शुक्रिया अदा किया...और सोशल मीडिया पर गेल की तारीफ की। बच्चन ने लिखा, क्रिस गेल हिंदी फिल्मों को पसंद करते हैं! ये मेरे लिए नया है। उन्होंने मुझे एक बल्ला गिफ्ट किया है।'Proud to gift my Spartan bat to a legend @srbachchan, love his movies & his style, legend. Thanks @spartancricket pic.twitter.com/VvoJxV3ynY
— Chris Gayle (@henrygayle) February 26, 2016
सीनियर बच्चन ने गेल को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मि. क्रिस गेल... मेरे लिए यह अत्यंत सम्मान की बात है... मुझे नहीं पता था कि आप मुझे जानते हैं...हम सब आपके खेल के बड़े फैन हैं!'
Mr Chris Gayle .. what an honour .. I never knew you would know me .. so humbled .. we are all great fans of yours ! https://t.co/r5w7GYcEkl
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 26, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वर्ल्ड कप टी-20, वर्ल्ड टी-20, टी-20 वर्ल्ड कप, क्रिस गेल, अमिताभ बच्चन, World Cup T20, World T20, T20 World Cup, Big B, WCT20 2016, Chris Gayle, Amitabh Bachchan