वर्ल्ड टी-20 : जानिए, सबसे अधिक मैच जीतने वाली 5 टीमों में कहां है टीम इंडिया

वर्ल्ड टी-20 : जानिए, सबसे अधिक मैच जीतने वाली 5 टीमों में कहां है टीम इंडिया

एंजेलो मैथ्यूज (फाइल फोटो)

इन दिनों भारत में छठा टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 15 मार्च को नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी और उसकी नजर वर्ल्ड कप है। यदि हम 2007 से लेकर अब तक के टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमों की बात करें, तो श्रीलंका इसमें सबसे आगे है। आइए देखते हैं कि सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया कहां है और किस टीम से किस खिलाड़ी ने सबसे अधिक रन बनाए हैं-

नंबर वन
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में श्रीलंका की टीम नंबर वन है। श्रीलंका ने 31 मैच खेले हैं, जिनमें से 21 में उसे जीत मिली है, जबकि 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई रहा है। उसकी जीत का प्रतिशत 69.7 रहा।
 

श्रीलंका की ओर से महेला जयवर्धने (2007-14) ने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 1016 रन बनाए हैं। वे इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी नंबर वन हैं, जबकि तिलकरत्ने दिलशान 764 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।

नंबर टू
समस्याओं से घिरी रहने वाली और 2009 में चैंपियन रही पाकिस्तान टीम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है। उसने 30 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 18 में जीत, 11 में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई रहा है।
 


पाकिस्तान की ओर से कामरान अकमल (2007-14) ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक 524 रन बनाए हैं, जबकि शाहिद अफरीदी 456 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।

नंबर थ्री
टी-20 वर्ल्ड कप में मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है। भारत ने 2007 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में 28 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 17 में सीधी जीत हासिल हुई है, जबकि 9 में हार मिली। एक मैच (2007 में पाकिस्तान के खिलाफ) टाई रहा, जिसे बाद में टीम इंडिया ने बॉल आउट से जीता था, लेकिन आईसीसी के 2012 तक के नियम के मुताबिक इसे टाई में ही गिना जाता है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।
 

रन बनाने के मामले में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने अब तक के वर्ल्ड कप में 23 मैचों में सबसे अधिक 585 रन बनाए हैं। वे इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी नंबर सात पर  हैं। टीम इंडिया की ओर से युवराज सिंह 27 मैचों में 541 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।

नंबर फोर
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अभी तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई दक्षिण अफ्रीकी टीम इस टूर्नामेंट के इतिहास में मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 26 मैच खेले हैं। उसे 16 में जीत, तो 10 में हार मिली है।  
 


दक्षिण अफ्रीका की ओर से वर्ल्ड टी-20 में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर एबी डिविलियर्स के बल्ले से सबसे अधिक रन निकले हैं। डिविलियर्स ने 26 मैच खेले हैं, जिनमें 607 रन ठोके हैं। जेपी डुमिनी ने 23 मैचों में 485 रन जोड़े हैं।

नंबर फाइव
आमतौर पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दबदबा रखने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम छोटे फॉर्मेट के इस बड़े टूर्नामेंट में काफी पीछे खड़ी दिखाई देती है। मैच जीतने की संख्या पर नजर डालें, तो वह अब तक 25 मैच खेलने उतरी है, जिनमें उसे 14 में जीत, तो 11 में हार का सामना करना पड़ा है।
 


रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉटसन 20 मैचों में 441 रन बनाकर टॉप पर हैं। माइक हसी 21 मैचों में 437 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक की विजेता टीमें

  • 2007 (साउथ अफ्रीका) : भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता कप।
  • 2009 (इंग्लैंड) : पाकिस्तान चैंपियन, श्रीलंका उपविजेता।
  • 2010 (वेस्ट इंडीज) : इंग्लैंड चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया उपविजेता।
  • 2012 (श्रीलंका) : वेस्टइंडीज चैंपियन, श्रीलंका उपविजेता।
  • 2014 (बांग्लादेश) : श्रीलंका चैंपियन, भारत उपविजेता।