महिला आईसीसी वर्ल्ड T20: भारत की मिताली राज बनीं सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

महिला आईसीसी वर्ल्ड T20: भारत की मिताली राज बनीं सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

मिताली राज ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में 42 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की कप्तान ने पारी की शुरुआत करते हुए 35 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली।

मंगलवार को मिताली ने वर्ल्ड कप टी-20 में 583 रन अपने नाम किए, जो सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

33 साल की मिताली से पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान चार्लोर्ट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) के नाम था। उन्होंने 19 मैचों में 566 रन से बनाए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले मिताली के नाम 541 रन थे और उन्हें एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 25 रन की जरूरत थी। अपनी 42 रन की पारी में मिताली ने 120.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके लगाए। अब मिताली के खाते में 101.56 के स्ट्राइक रेट से 3 अर्द्धशतकों के साथ 583 रन हो गए हैं। मिताली का आईसीसी टी-20 वर्ल्ड में सर्वाधिक स्कोर 57 रन का है।

उन्होंने अब तक हुए सभी महिला आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप खेले हैं, लेकिन उनकी टीम अब तक खिताब जीतने में सफल नहीं रही है। 2009 से शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस लिस्ट में भारत की एक और खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर 23वें नंबर पर मौजूद हैं। 27 साल की ऑल-राउंडर हरमनप्रीत ने वर्ल्ड टी-20 के 17 मैचों में 196 रन बनाए हैं। अगर मिताली के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो मिताली ने भारत के लिए 10 टेस्ट में 663 रन बनाए हैं, वहीं 164 वनडे में 5 शतकों की मदद से 5301 रन बटोरे हैं। 55 टी-20 में मिताली के नाम 1410 रन हैं।