विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

एशिया कप जीतने के बाद बोले कप्तान धोनी, हम वर्ल्ड टी-20 के लिए सही राह पर हैं

एशिया कप जीतने के बाद बोले कप्तान धोनी, हम वर्ल्ड टी-20 के लिए सही राह पर हैं
मीरपुर: एशिया कप क्रिकेट में बगैर कोई मैच गंवाए ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि विश्व ट्वेंटी-20 मैच के लिए वे लोग सही राह पर हैं, जो दो दिनों में शुरू होने वाला है। फाइनल में भारत ने बांग्लादेश के 121 रनों का पीछा करते हुए सात गेंदें बाकी रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज की।

धोनी ने कहा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने जीत आसान कर दी। 'शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का शुक्रिया। उन्होंने काम काफी आसान कर दिया। मध्य क्रम के बल्लेबाज सिर्फ गए और उसके बाद जरूरी चीजें की। अब यह बहुत अच्छा लग रहा है, हम वर्ल्ड टी-20 के लिए सही राह पर हैं।'

धोनी ने कहा कि पेसमैन जसप्रीत बुमराह और युवा ऑल राउंडर हार्दिक पांडया टीम को मजबूती दे रहे हैं। बदले हुए बल्लेबाजी क्रम में खुद को अनुकूल बनाने को लेकर युवराज सिंह की भी धोनी ने सराहना की।

वहीं 60 रनों की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने शिखर धवन ने कहा कि यह उनके लिए खास पारी थी। उधर विराट कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। धवन के साथ उनकी साझेदारी मैच के लिए निर्णायक रही। कोहली ने कहा कि विरोधी भीड़ के सामने खेलने की चुनौती उन्हें पसंद है।

इस बीच बीसीसीआई ने एशिया कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एशिया कप में जीत के साथ टीम इंडिया ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना वर्चस्व साबित कर दिया है और एशिया में सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम के रूप में उभरी। टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भारत आईसीसी वर्ल्ड टी-20 की मेजबानी करने वाला है, ऐसे में यह सही दिशा में एक कदम है।

उधर बांग्लादेश के कप्तान मशरफी मोर्तजा ने बताया कि उनकी टीम अच्छा कर रही है और वे काफी विश्वास के साथ विश्व टी-20 में जाएंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, एशिया कप, वर्ल्ड टी-20, भारत बनाम बांग्लादेश, क्रिकेट, Cricket, MS Dhoni, Asia Cup, India Vs Bangladesh, WCT20 2016, World T20, T20 World Cup, टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप टी-20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com