विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2016

दस ओवर के बाद लगा था कि हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए : विराट कोहली

दस ओवर के बाद लगा था कि हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए : विराट कोहली
विराट कोहली... (फाइल फोटो)
मोहाली: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले दस ओवर के बाद लगा था कि टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो जाएगी और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कैसे उस कठिन लक्ष्य को हासिल किया।

कोहली ने कहा, पहले दस ओवर के बाद मुझे लगा के हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उसके बाद एमएस धोनी के साथ टीम को पता नहीं कैसे जीत तक पहुंचाया। मुझे मैदान के भीतर भी समझ में नहीं आ रहा था कि यह कैसे हो रहा है। शुक्र है कि मैं टीम के लिए वह प्रदर्शन कर सका। उन्होंने बताया कि जैसे ही धोनी ने विजयी चौका लगाया, वह काफी भावुक हो गए।

उन्होंने कहा, धोनी को विजयी रन बनाते देखकर मैं काफी भावुक हो गया। मुझे समझ में नहीं आया कि क्या कहूं। आप इसी के लिए खेलते हैं। यह टीम के लिए अद्भुत पल था कि आपके साथी खिलाड़ी जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसी स्थिति में कभी कोई पारी नहीं खेली जब आखिरी तीन ओवरों में 39 रन चाहिए हों।

कोहली ने कहा, मैंने ऐसी पारी कभी नहीं खेली जब आखिरी तीन ओवर में 39 रन की जरूरत हो। दूसरे छोर पर धोनी के होते मैं ऐसा करने में कामयाब रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, टी20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Virat Kohli, T20 World Cup, India Vs Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com