नई दिल्ली:
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है, और शानदार, तेज़तर्रार खेल का रोमांच चरम पर है... टी-20 प्रारूप शुरुआत से ही अपनी तेज़ रफ्तार की वजह से बेहद पसंद किया जाता है, और इस बार भी उम्मीद है कि दुनिया के सबसे विस्फोटक कहलाने वाले बल्लेबाज अपना बेहतरीन खेल दिखाकर पिछले रिकॉर्डों को ध्वस्त करेंगे...
आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे रिकॉर्ड की, जो टीम इंडिया के ही सबसे जुझारू खिलाड़ी कहे जाने वाले युवराज सिंह के नाम दर्ज है, यानी एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन बनाने का... युवराज ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की सभी छह गेंदों पर छक्के जड़कर 36 रन बनाए थे, और इसी पारी में उन्होंने सबसे कम गेंदों (12) में अर्द्धशतक ठोकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था... (विस्तृत तालिका ख़बर के अंत में)
हम आपको बताने जा रहे हैं कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन कब-कब और कैसे-कैसे बने, ताकि इस वर्ल्ड कप के दौरान आपको यह भी पता चलता रहे कि कौन-सा बल्लेबाज किस बल्लेबाज के किस रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर पहुंच गया है, या तोड़ चुका है, और यह भी कि किस गेंदबाज ने एक ही ओवर में सबसे ज़्यादा रन गंवाए...
युवराज सिंह के इस विश्वरिकॉर्ड के बाद अगला नंबर आता है इंग्लैंड के जोस बटलर का, जिनकी वर्ष 2012 में एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज वेन पारनेल के ओवर में 32 रन बने... इस ओवर की पहली और दूसरी गेंदों पर छक्के लगे, तीसरी गेंद नो बॉल हुई, चौथी गेंद भी नो बॉल रही, लेकिन उस पर चौका भी गया, पांचवीं और छठी गेंदों पर चौके लगे, सातवीं गेंद पर छक्का और आठवीं गेंद पर बटलर ने दो रन लिए...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
यह भी पढ़ें : ऑल-राउंडर बहुत हैं दुनिया में, लेकिन कपिल-युवराज जैसा कोई नहीं...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
इसके एक-डेढ़ हफ्ते बाद ही अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक ही ओवर में फिर 32 रन बटोरने का मौका मिला... इज़्ज़तुल्ला दौलतज़ई के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका मारने के बाद दूसरी गेंद पर बटलर आउट हो गए, तीसरी गेंद नो बॉल रही, जिस पर जॉनी बेयरस्टो ने छक्का जड़ा, चौथी गेंद भी नो बॉल थी, जिस पर बेयरस्टो ने एक रन लिया, पांचवीं, छठी और सातवीं गेंदों पर ल्यूक राइट ने लगातार तीन छक्के जड़े, और फिर आठवीं गेंद पर एक रन लिया...
इसके बाद सूची में दर्ज हैं न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज डैरिल टफी, जिनके एक ओवर में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिन्ग ने 30 रन बनाए थे... वर्ष 2005 में ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में टफी के ओवर का सामना करते हुए पॉन्टिन्ग ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, फिर दूसरी गेंद पर दो रन लिए, तीसरी व चौथी गेंदों पर फिर छक्का जड़ा, और पांचवीं गेंद पर चौका मारने के बाद छठी गेंद को फिर हवा में ही सीमारेखा के पार पहुंचा दिया...
इसके बाद भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो मौकों पर एक ही ओवर में 30-30 रन बन चुके हैं... वर्ष 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल के क्रीज़ पर रहते बिलावल भट्टी के के ओवर में 30 रन बने... फिंच ने पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद दूसरी गेंद पर एक रन लिया... मैक्सवेल ने तीसरी गेंद पर चौका और चौथी-पांचवीं गेंदों पर छक्के जड़े... छठी गेंद नो बॉल हुई, जिस पर बाई का चौका चला गया, लेकिन उसके बदले मिली गेंद पर मैक्सवेल ने फिर चौका मार दिया...
एक ही ओवर में 30 रन बनने का आखिरी मौका इसी साल जनवरी में आया, जब स्कॉटलैंड के खिलाफ मॉन्ग कॉक में खेलते हुए हांगकांग के तनवीर अफज़ल ने रॉबर्ट टेलर के औवर में पहली गेंद पर छक्का मारने के बाद दूसरी गेंद पर दो रन लिए... तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंदों पर गगनभेदी छक्के लगाए, और आखिरी गेंद पर चौका मारा...
सो, एक ही ओवर में सबसे ज़्यादा रन बटोरने और ठोकने का रिकॉर्ड हमारे युवराज सिंह के नाम है, लेकिन हम जानते हैं कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल कहलाता है, और टी-20 प्रारूप तो खासतौर से अनूठे रिकॉर्डों के लिए मशहूर है... सो, देखते रहिए वर्ल्ड कप के मैच, और शायद आप इस रिकॉर्ड को टूटते हुए भी देख पाएं...
आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे रिकॉर्ड की, जो टीम इंडिया के ही सबसे जुझारू खिलाड़ी कहे जाने वाले युवराज सिंह के नाम दर्ज है, यानी एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन बनाने का... युवराज ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की सभी छह गेंदों पर छक्के जड़कर 36 रन बनाए थे, और इसी पारी में उन्होंने सबसे कम गेंदों (12) में अर्द्धशतक ठोकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था... (विस्तृत तालिका ख़बर के अंत में)
हम आपको बताने जा रहे हैं कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन कब-कब और कैसे-कैसे बने, ताकि इस वर्ल्ड कप के दौरान आपको यह भी पता चलता रहे कि कौन-सा बल्लेबाज किस बल्लेबाज के किस रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर पहुंच गया है, या तोड़ चुका है, और यह भी कि किस गेंदबाज ने एक ही ओवर में सबसे ज़्यादा रन गंवाए...
युवराज सिंह के इस विश्वरिकॉर्ड के बाद अगला नंबर आता है इंग्लैंड के जोस बटलर का, जिनकी वर्ष 2012 में एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज वेन पारनेल के ओवर में 32 रन बने... इस ओवर की पहली और दूसरी गेंदों पर छक्के लगे, तीसरी गेंद नो बॉल हुई, चौथी गेंद भी नो बॉल रही, लेकिन उस पर चौका भी गया, पांचवीं और छठी गेंदों पर चौके लगे, सातवीं गेंद पर छक्का और आठवीं गेंद पर बटलर ने दो रन लिए...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
यह भी पढ़ें : ऑल-राउंडर बहुत हैं दुनिया में, लेकिन कपिल-युवराज जैसा कोई नहीं...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
इसके एक-डेढ़ हफ्ते बाद ही अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक ही ओवर में फिर 32 रन बटोरने का मौका मिला... इज़्ज़तुल्ला दौलतज़ई के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका मारने के बाद दूसरी गेंद पर बटलर आउट हो गए, तीसरी गेंद नो बॉल रही, जिस पर जॉनी बेयरस्टो ने छक्का जड़ा, चौथी गेंद भी नो बॉल थी, जिस पर बेयरस्टो ने एक रन लिया, पांचवीं, छठी और सातवीं गेंदों पर ल्यूक राइट ने लगातार तीन छक्के जड़े, और फिर आठवीं गेंद पर एक रन लिया...
इसके बाद सूची में दर्ज हैं न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज डैरिल टफी, जिनके एक ओवर में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिन्ग ने 30 रन बनाए थे... वर्ष 2005 में ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में टफी के ओवर का सामना करते हुए पॉन्टिन्ग ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, फिर दूसरी गेंद पर दो रन लिए, तीसरी व चौथी गेंदों पर फिर छक्का जड़ा, और पांचवीं गेंद पर चौका मारने के बाद छठी गेंद को फिर हवा में ही सीमारेखा के पार पहुंचा दिया...
इसके बाद भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो मौकों पर एक ही ओवर में 30-30 रन बन चुके हैं... वर्ष 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल के क्रीज़ पर रहते बिलावल भट्टी के के ओवर में 30 रन बने... फिंच ने पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद दूसरी गेंद पर एक रन लिया... मैक्सवेल ने तीसरी गेंद पर चौका और चौथी-पांचवीं गेंदों पर छक्के जड़े... छठी गेंद नो बॉल हुई, जिस पर बाई का चौका चला गया, लेकिन उसके बदले मिली गेंद पर मैक्सवेल ने फिर चौका मार दिया...
एक ही ओवर में 30 रन बनने का आखिरी मौका इसी साल जनवरी में आया, जब स्कॉटलैंड के खिलाफ मॉन्ग कॉक में खेलते हुए हांगकांग के तनवीर अफज़ल ने रॉबर्ट टेलर के औवर में पहली गेंद पर छक्का मारने के बाद दूसरी गेंद पर दो रन लिए... तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंदों पर गगनभेदी छक्के लगाए, और आखिरी गेंद पर चौका मारा...
सो, एक ही ओवर में सबसे ज़्यादा रन बटोरने और ठोकने का रिकॉर्ड हमारे युवराज सिंह के नाम है, लेकिन हम जानते हैं कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल कहलाता है, और टी-20 प्रारूप तो खासतौर से अनूठे रिकॉर्डों के लिए मशहूर है... सो, देखते रहिए वर्ल्ड कप के मैच, और शायद आप इस रिकॉर्ड को टूटते हुए भी देख पाएं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
युवराज सिंह, टी-20 वर्ल्ड कप, एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन, एक ओवर में छह छक्के, स्टुअर्ट ब्रॉड, टीम इंडिया, Yuvraj Singh, Most Runs In An Over, WCT20 2016, T20 World Cup, Six Sixes In An Over, Team India