टी-20 वर्ल्ड कप : तमीम इकबाल के शतक की बदौलत ओमान को हराकर बांग्लादेश सुपर 10 में

टी-20 वर्ल्ड कप : तमीम इकबाल के शतक की बदौलत ओमान को हराकर बांग्लादेश सुपर 10 में

शतक जड़ने के बाद खुशी का इजहार करते तमीम इकबाल (फोटो : AP)

धर्मशाला:

बांग्लादेश ने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के बारिश से प्रभावित पहले दौर के ग्रुप ए मैच में ओमान को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 54 रन से हराकर अजेय रहते हुए सुपर 10 में जगह बनाई। तमीम इकबाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने।

बांग्लादेश ने तमीम (नाबाद 103) के शतक और शब्बीर रहमान (44) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 97 रन की साझेदारी की मदद से दो विकेट पर 180 रन बनाए। तमीम ने 63 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और 10 चौके जड़े। दो बार बारिश की खलल के बीच ओमान को 12 ओवर में 120 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम नौ विकेट पर 65 रन ही बना सकी। ओमान की ओर से जतिंदर सिंह ने सर्वाधिक 25 रन बनाए।

बांग्लादेश की ओर से साकिब अल हसन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 15 रन पर चार विकेट चटकाए। बांग्लादेश के दो जीत और एक बेनतीजा मैच से पांच अंक रहे और उसे सुपर 10 में ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ जगह मिली। ओमान के तीन अंक रहे और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

ओमान ने पहले ओवर में ही जीशान मकसूद (0) का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने तास्किन अहमद की गेंद पर महमूदुल्लाह को कैच थमाया। खावर अली (8) भी अल अमीन हुसैन की गेंद पर कप्तान मशरफे मुर्तजा को कैच दे बैठे। जतिंदर और अदनान इलियास (13) ने अबु हिदेर पर चौके जड़े। दोनों ने सात ओवर में स्कोर दो विकेट पर 41 रन तक पहुंचाया, जिसके बाद बारिश आने लगी।

लगभग 45 मिनट बाद मैच दोबारा शुरू हुआ और ओमान को 16 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला। मैच शुरू होने के बाद तीसरी गेंद पर ही अदनान रन आउट हो गए, जबकि साकिब ने आमिर कलीम (0) को पैवेलियन भेजकर स्कोर चार विकेट पर 45 रन किया, जिसके बाद दोबारा बारिश आ गई। ओमान को इसके बाद 12 ओवर में 120 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इसके करीब भी नहीं पहुंच सकी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)