विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

आखिरी चार गेंदें और चार छक्‍के....इंडीज को चैंपियन बनाकर छा गए ब्रेथवेट

आखिरी चार गेंदें और चार छक्‍के....इंडीज को चैंपियन बनाकर छा गए ब्रेथवेट
कार्लोस ब्रेथवेट ने चार छक्‍कों ने मैच का रुख बदल डाला।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर रोमांच पूरे उफान पर था...। मैदान पर मौजूद दर्शकों की सांसें हर गेंद पर ऊपर-नीचे हो रही थीं। आखिरी ओवर तक यह लगभग तय लग रहा था कि इंग्लैंड टीम चैंपियन बनने जा रही है, लेकिन बेन स्‍टोक्‍स की ओर से फेंके गए पारी के आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट ने एक के बाद एक, चार छक्‍के जड़े और ऐसे समय इंडीज टीम को खिताब दिलाया जब इस टीम के प्रबल समर्थक ही तमाम उम्मीद खो बैठे थे....

गेंदबाज- बेन स्ट्रोक्‍स, बल्लेबाज- कार्लोस ब्रेथवेट
इंडीज को जीत के लिए चाहिए थे, अंतिम 6 गेंदों पर 19 रन

पहली गेंद : बेन स्टोक्स की गेंद को कार्लोस ब्रेथवेट ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर छक्का लगा दिया। अब चाहिए थे- 13 रन
दूसरी गेंद : स्टोक्स की गेंद को इस बार ब्रेथवेट ने लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाया। अब चाहिए थे- 7 रन।
तीसरी गेंद : इस गेंद को ब्रेथवेट ने लॉन्ग-ऑफ पर छक्के के लिए भेजा। अब चाहिए थे- 1 रन।
चौथी गेंद : ब्रेथवेट ने सिंगल लेने की बजाए इस बार स्टोक्स की गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेजा और टीम को वर्ल्ड कप दिला दिया।

लंबे प्रहारों के लिए कम समय में ही शोहरत हासिल कर चुके ब्रेथवेट की यह एकदम क्‍लीन हिट थी। खास बात यह है कि उन्‍होंने यह चारों छक्‍के चार अलग-अलग क्षेत्रों में जमाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com