विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2016

वर्ल्ड टी-20 सेमीफाइनल में पहुंचेंगे भारत, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड : सहवाग

वर्ल्ड टी-20 सेमीफाइनल में पहुंचेंगे भारत, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड : सहवाग
वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि 8 मार्च से भारत में शुरू हो रही वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज पहुंचेंगे। सहवाग पहले ही भारत को दूसरी बार इस प्रतियोगिता को जीतने का प्रबल दावेदार बता चुके हैं।

सहवाग ने कहा, 'भारत के अलावा मैं उनके ग्रुप से न्यूजीलैंड को चुनता हूं। दूसरे ग्रुप से जिन टीमों पर नजर रहेगी, वह दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज हैं। भारत 2007 की उपलब्धि को दोहराने का प्रबल दावेदार है। वे फिलहाल अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और संयोजन अच्छा काम कर रहा है।' भारत ने विश्व चैंपियनशिप में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं गंवाया है और पिछले कुछ समय से चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबदबा बनाने में सफल रहा है। ये दोनों टीमें वर्ल्ड टी-20 के दौरान 19 मार्च को धर्मशाला में आमने-सामने होंगी।

पाकिस्तान पर पिछले कुछ समय में भारत के दबदबे के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा, 'कोई एक कारण बताना मुश्किल है लेकिन सामान्य तरह से बोलूं तो भारत, पाकिस्तान से कहीं बेहतर खेल रहा है और हमारे पास पाकिस्तान की तुलना में बेहतर प्रतिभा है।'

यह पूछने पर कि क्या हाल में अधिक आक्रामकता के साथ खेलने से भारत को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली, सहवाग ने कहा, 'आप सिर्फ आक्रामकता से मैच नहीं जीत सकते। आप अच्छा खेलकर मैच जीतते हैं। मैंने कभी नहीं देखा कि टीम ने सिर्फ आक्रामता से अच्छा प्रदर्शन किया हो।'

इससे पहले शोएब अख्तर को निशाना बनाते हुए सहवाग ने कहा था कि पाकिस्तान का यह पूर्व तेज गेंदबाज सिर्फ व्यावसायिक कारणों से भारतीय क्रिकेट और उसके क्रिकेटरों की तारीफ करता है। सहवाग ने कहा, 'अरे यार वो तो मजाक में कहा था, हालांकि वो सच था।'

भारतीय क्रिकेटरों के संन्यास के समय के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी सीरीज के बाद संन्यास लेने का विकल्प चुनते हैं। यही तरीका है। (सचिन) तेंदुलकर ने भी इसी तरह संन्यास लिया। संन्यास लेना खिलाड़ी का फैसला है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस समय वह कैसा खेल रहा है। अगर उसे लगता है कि उसने पूरा खेल लिया है, तो उसके फैसले का सम्मान होना चाहिए।' क्रिकेट के बारे में सहवाग ने कहा कि टी-20 सबसे लोकप्रिय है, लेकिन सभी तीनों फॉर्मेट प्रासंगिक हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, टी-20 वर्ल्ड कप, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, क्रिकेट, Virender Sehwag, T20 World Cup, ICC T20 World Cup, Team India, Cricket, WCT20 2016, World Cup T20