विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

आईसीसी वर्ल्ड टी20 : मलिंगा की जगह जैफ्री वांडरसे शामिल

आईसीसी वर्ल्ड टी20 : मलिंगा की जगह जैफ्री वांडरसे शामिल
लसिथ मलिंगा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: श्रीलंकाई टीम ने चोटिल लसिथ मलिंगा की जगह लेग स्पिनर जैफ्री वांडरसे को टी20 टीम में शामिल किया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष मोहन डिसिल्वा ने कहा कि 26 साल के वांडरसे जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। मलिंगा के फिट होने की उम्मीद बोर्ड को थी लेकिन वे समय से फिट नहीं हो सके।

वांडरसे को पहले संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था लेकिन वे आखिरी 15 में जगह नहीं बना सके। श्रीलंका के लिए सिर्फ 4 टी20 और 3 वनडे मैच खेले। वांडरसे ने आखिरी बार जनवरी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था।

इससे पहले पिछले महीने हुए एशिया कप में चोट की वजह से मलिंगा ने सिर्फ एक मैच खेला। बाकी के मैचों में एंजलो मैथ्यूस ने श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की। बाद में मलिंगा ने कप्तानी भी छोड़ दी और एक खिलाड़ी के रूप में चयन के लिए तैयार थे। माना जा रहा है कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड मलिंगा के चुनकर मैच खेलने की रणनीति से खुश नहीं है और चाहता है कि वे पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही टीम में खेलें। 32 साल के मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 62 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों 78 विकेट लिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लेग स्पिनर जैफ्री वांडरसे, लसिथ मलिंगा, श्रीलंकाई टीम, आईसीसी वर्ल्ड T20, क्रिकेट, Jeffrey Wanderers, Lasith Malinga, Srilanka Cricket Team, ICC World T-20, Cricket