विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2016

गंभीर ने धोनी पर कसा तंज, कहा- सिर्फ अच्छी कप्तानी से वर्ल्ड कप जीतते तो हमारे पास और कप होते

गंभीर ने धोनी पर कसा तंज, कहा- सिर्फ अच्छी कप्तानी से वर्ल्ड कप जीतते तो हमारे पास और कप होते
गौतम गंभीर और धोनी के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरें रही हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: क्रिकेट जगत भले ही भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मैच फिनिश करने की क्षमता का कायल हो, लेकिन टीम से बाहर बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि धोनी नहीं बल्कि विराट कोहली टीम के मैच फिनिशर हैं। उन्होंने धोनी पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ अच्छी कप्तानी से वर्ल्ड कप नहीं जीते जाते।

गंभीर ने आज तक के सलाम क्रिकेट कॉन्क्लेव में कहा, ‘‘यह टैग मीडिया ने दिया है। मेरे लिए विराट फिनिशर हैं। एक ओपनर भी फिनिशर हो सकता है। यह जरूरी नहीं कि फिनिशर छठे या सातवें नंबर का बल्लेबाज हो।’’

टीम ही कप्तान को अच्छा बनाती है
गंभीर ने यह भी कहा कि टीम ही कप्तान को अच्छा बनाती है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि सिर्फ अच्छी कप्तानी से वर्ल्ड कप जीते जाते तो हमारे पास और वर्ल्ड कप होते। हमने सिर्फ तीन जीते हैं। कप्तान सिर्फ रणनीति बना सकता है, लेकिन बाकी दस खिलाड़ी उस पर अमल करते हैं।’’

धोनी को तय करना होगा कि उन्हें कहां बल्लेबाजी करनी है
उन्होंने यह भी कहा कि धोनी को यह स्पष्ट होना चाहिए कि वह किस क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें यह कहते सुना है कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहते हैं। उन्हें तय करना होगा कि वह किस क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। उनके लिये क्या बेहतर है।’’

युवी का फॉर्म में होना जरूरी
मंगलवार से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में उन्होंने कहा कि भारत के लिये युवराज सिंह का फार्म में होना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘युवी को सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहना होगा।’’ अपने खेल के बारे में उन्होंने कहा कि वह मैदान पर शांत रहना पसंद करते हैं, लेकिन कभी-कभी जरूरी होने पर टकराव से पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट के मैदान पर होने वाली टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।’’

20 वर्ल्ड कप में भारत को होगी दिक्कत
भारत को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खिताब का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन उसके लिए काफी समय तक खेल चुके गौतम गंभीर को लगता है कि भारत को खिताब तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना होगा और इसके लिए उसे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारत को वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ कठिन ग्रुप में रखा गया है।

गंभीर ने कहा कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप में चौंकाने वाला प्रदर्शन कर सकते हैं, क्योंकि इन दोनों टीमों को कोई अभी ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा है।

उन्होंने कहा, "टी-20 फॉर्मेट में किसी बात का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। मैं दावे के साथ नहीं कह सकता कि भारत सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा या नहीं। इस फॉर्मेट में अगर आप गलती करते हैं तो वापसी के मौके बहुत कम होते हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, एमएस धोनी, विराट कोहली, सर्वश्रेष्ठ फिनिशर, Gautam Gambhir, MS Dhoni, Virat Kohli, Best Finisher, WCT20 2016, वर्ल्ड कप टी-20, टी-20 वर्ल्ड कप, World Cup T20, T20 World Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com