विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

धोनी के शॉट वर्ल्ड टी-20 से पहले अच्छा संकेत, बुमराह होगा ‘गेम चेंजर’ : तेंदुलकर

धोनी के शॉट वर्ल्ड टी-20 से पहले अच्छा संकेत, बुमराह होगा ‘गेम चेंजर’ : तेंदुलकर
मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि हाल में एशिया कप के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से शॉट खेलने के दौरान जो ‘आवाज’ आ रही थी वह सकारात्मक मानसिकता का संकेत है और यह पहले से ही विश्व टी-20 में खिताब के ‘प्रबल दावेदार’ भारत के लिए अच्छी खबर है।

पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म के कारण धोनी की दुनिया के सबसे अच्छे फिनिशर की ख्याति को नुकसान पहुंचा था लेकिन एशिया कप के दौरान कुछ तेज पारियां खेलकर उन्होंने जोरदार वापसी की।

तेंदुलकर ने ‘आज तक’ चैनल से कहा, ‘‘दुनिया का कोई भी खिलाड़ी अपने पूरे जीवन के दौरान अच्छी फॉर्म में नहीं रह सकता क्योंकि वह मशीन नहीं है। मैंने धोनी के बल्ले के गेंद से टकराने के दौरान जब आवाज सुनी तो महसूस किया कि यह अलग आवाज है। यह आवाज आपसे कह रही है कि बल्लेबाज की मानसिकता बदल गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘धोनी की सबसे महत्वपूर्ण चीज दबाव झेलने की उसकी क्षमता है जो उसे अच्छा कप्तान बनाती है। वर्षों से वह परिपक्व हुआ है। जब वह तनाव में होता है तब भी नहीं दिखाता जो अच्छा संकेत है। अधिकतर अगर कप्तान झल्लाने वाला होता है या नर्वस हो जाता है तो टीम में डर पैदा हो जाता है लेकिन धोनी के साथ ऐसा नहीं है।’’

युवराज ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं और तेंदुलकर ने उनके संदर्भ में कहा, ‘‘एशिया कप के दौरान मैंने देखा कि उसकी मानसिकता बदली है जो भारत के लिए अच्छा है। धोनी की तरह ही बल्ले के गेंद से टकराने के दौरान आने वाली आवाज मेरे लिए महत्वपूर्ण है लेकिन सबसे अहम युवी का फुटवर्क है। जहां तक ‘गेम चेंजर’ की बात है तो मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह विश्व टी-20 में भारत के लिए वह खिलाड़ी हो सकता है। उसका एक्शन भ्रम में डालने वाला है और धीमा लग सकता है लेकिन गेंद सोच से अधिक तेजी से बल्ले से टकराती है।’’

तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ चीज लचीलापन है। उनकी नजर में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं जबकि इंग्लैंड की टीम भारत को सबसे ज्यादा परेशान कर सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में भले ही पहले की तरह गहराई नहीं हो लेकिन फिर भी अच्छी है। बल्लेबाजी काफी अच्छी है जो उसे अच्छी टीम बनाती है। दक्षिण अफ्रीका ने अहम मैचों में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन उसके पास एबी डिविलियर्स है।’’ तेंदुलकर ने कहा, ‘‘इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है जिसमें अच्छे टी-20 खिलाड़ी हैं। मुझे उनका गेंदबाजी आक्रमण पसंद है। मोइन अली अच्छा स्पिनर है जिसे पता है कि उसे कैसी गेंदबाजी करनी है। वह प्रभावी रणनीति बनाता है। इसके अलावा उनके पास लेग स्पिनर आदिल राशिद भी है। हालांकि भारत किसी ने नहीं डर रहा लेकिन इंग्लैंड की टीम उसे कुछ चिंता में डाल सकती है।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्‍ड टी-20, टी-20 वर्ल्‍ड कप, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह, World T-20, T-20 World Cup, Sachin Tendulkar, Mahendra Singh Dhoni, Yuvraj Singh, Jaspreet Bumrah, WCT20 2016