विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

'चैंपियन चैंपियन' डांस के लिए विराट कोहली और अमिताभ बच्चन को दिया क्रिस गेल ने चैलेंज

'चैंपियन चैंपियन' डांस के लिए विराट कोहली और अमिताभ बच्चन को दिया क्रिस गेल ने चैलेंज
अमिताभ बच्चन के साथ क्रिस गेल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज़ के क्रिकेटर्स अपने डांस के लिए मशहूर हैं। आईसीसी वर्ल्ड टी20 कप से पहले क्रिकेटर के अलावा डीजे बन चुके खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का चैंपियन-चैंपियन गाना खूब हिट हो चुका है।

भारत के खिलाफ जीत के बाद वेस्ट इंडीज़ टीम के खिलाड़ियों ने मैदान में चैंपियन-चैंपियन गाने पर डांस कर सबको लुभाया। अब यह गाना इंटरनेट पर काफी वायरल हो चुका है।



ब्रावो इस गाने पर डांस करने का चैंलेज अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ बाकी खिलाड़ियों को दे रहे हैं। ऑल-राउंडर ब्रावो ने धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल को चैलेंज दिया तो गेल ने डांस करने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अपनी आईपीएल टीम बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को डांस करने का चैलेंज दिया है। गेल ने इंस्टाग्राम पर चैंपियन डांस करते हुए वीडियो पोस्ट करने के बाद बच्चन और कोहली के साथ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स को चैलेंज दिया।
 

Accepted your challenge @djbravo47 now I nominate @amitabhbachchan @virat.kohli @abdevilliers17 #Champion

A video posted by KingGayle (@chrisgayle333) on


हरभजन सिंह को भी चैलेंज मिला तो उन्होंने अपने डांस का वीडियो पोस्ट करते हुए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अपनी पत्नी गीता बसरा सिंह को चैलेंज कर दिया।

वैसे यह पहला मौका नहीं है कि ब्रावो किसी म्यूजिक वीडियो में दिखाई दिए हैं। इससे पहले वे 'चलो-चलो' नाम के एक वीडियो में अपना हुनर दिखा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्ट इंडीज, चैंपियन-चैंपियन, आईसीसी वर्ल्ड T20, ड्वेन ब्रावो, क्रिकेटर, वीडियो, डांस, चैलेंज, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, क्रिस गेल, West Indies, Champion-Champion, Dance, ICC T20 World Cup, WCT20 2016, Bravo, Criss Gayle, Video, Tweet, Instagram, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com